शक्ति जिले में कल 2 नवंबर से होगा राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, जिले के मुखिया IAS तोपनों ने करी समस्त जिले वासियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील

शक्ति जिले में कल 2 नवंबर से होगा राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ, जिले के मुखिया IAS तोपनों ने करी समस्त जिले वासियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 02 से 04 नवम्बर 2025 तक 03 दिवसीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप स्थित मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी। तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रति दिवस अपराह्न 4:00 बजे से होगा।कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि विधायक विधानसभा सक्ती एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, विधायक विधानसभा जैजैपुर श्री बालेश्वर साहू, विधायक विधानसभा चन्द्रपुर श्री रामकुमार यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती नीतू राय, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्री कवि वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती अरूणा महेंद्र सिंह सिदार, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सक्ती श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा श्री दीपक साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार श्री नारायण कुरें, अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर श्री बलराम चन्द्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार श्री कृष्णा रात्रे, अध्यक्ष नगर पंचायत चन्द्रपुर श्री ओम प्रकाश देवांगन होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री मेघाराम साहू, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, पूर्व विधायक श्री निर्मल सिंहा, पूर्व विधायक श्री केशव चंद्रा, श्री टिकेश्वर गबेल, श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव, श्री कृष्णकांत चंद्रा शामिल होंगे।


