छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति विकासखंड का ग्राम पंचायत सोंठी सीसी कैमरे से लैस, गांव के चारों और लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे, पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सजगता से हुई या पहल, ग्रामीणों ने जताया पंचायत का आभार, छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब होगी कैमरे की नजर, विकासखंड के अन्य पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि सीसी कैमरे लगाने को लेकर हुए जागरूक

शक्ति विकासखंड का ग्राम पंचायत सोंठी सीसी कैमरे से लैस, गांव के चारों और लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे, पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सजगता से हुई या पहल, ग्रामीणों ने जताया पंचायत का आभार, छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब होगी कैमरे की नजर, विकासखंड के अन्य पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि सीसी कैमरे लगाने को लेकर हुए जागरूक Console Corptech
शक्ति से लगे ग्राम पंचायत सोठी में पंचायत की पहल पर गांव में लगे सीसी कैमरे
शक्ति विकासखंड का ग्राम पंचायत सोंठी सीसी कैमरे से लैस, गांव के चारों और लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे, पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सजगता से हुई या पहल, ग्रामीणों ने जताया पंचायत का आभार, छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब होगी कैमरे की नजर, विकासखंड के अन्य पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि सीसी कैमरे लगाने को लेकर हुए जागरूक Console Corptech
शक्ति से लगे ग्राम पंचायत सोठी में पंचायत की पहल पर गांव में लगे सीसी कैमरे
शक्ति विकासखंड का ग्राम पंचायत सोंठी सीसी कैमरे से लैस, गांव के चारों और लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे, पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सजगता से हुई या पहल, ग्रामीणों ने जताया पंचायत का आभार, छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब होगी कैमरे की नजर, विकासखंड के अन्य पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि सीसी कैमरे लगाने को लेकर हुए जागरूक Console Corptech
शक्ति से लगे ग्राम पंचायत सोठी में पंचायत की पहल पर गांव में लगे सीसी कैमरे

शक्ति विकासखंड का ग्राम पंचायत सोंठी सीसी कैमरे से लैस, गांव के चारों और लगाए गए सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति विकासखंड एवं शक्ति शहर से लगे ग्राम पंचायत सोंठी में इन दिनों ग्राम पंचायत की पहल पर पूरे गांव के प्रमुख चौक, चौराहों,मोहल्लों एवं प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगाए गए हैं, तथा यह पहल ग्राम पंचायत सोंठी ने की है एवं सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां गांव में लोगों को सुरक्षा के प्रति विश्वास और बढ़ेगा तो वही आए दिन छोटी बड़ी घटनाओं पर भी सीसी कैमरे लगे होने से नियंत्रण किया जा सकेगा एवं गांव के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत के अधिकारी/ कर्मचारियों की सजगता से यह पहल हुई है तथा ग्राम वासियों ने भी ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया है, वही ग्राम पंचायत द्वारा सीसी कैमरे लगाकर जगह-जगह बड़े फ्लेक्स बैनर लगाते हुए लोगों को बताया गया है कि यह गांव सीसी कैमरे से युक्त है, जिससे अपराध करने वाले लोग भी डरे एवं ग्राम पंचायत की इस पहल से अन्य गांव में भी इस कार्य को लेकर जागरूकता आई है तथा कई ग्राम पंचायतों का कहना है कि हम भी अपने गांव में सीसी कैमरे लगाएंगे ताकि लोगों की सुरक्षा हो सके एवं घटनाओं पर भी नियंत्रण पाया जा सके

प्रातिक्रिया दे

Back to top button