सुनहरे रिश्ते 2026-रायपुर में 10 एवं 11 जनवरी 2026 को होने वाले अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां प्रारंभ, घर बैठे बच्चों का बायोडाटा कर सकते हैं सबमिट, 14 वे परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन,बॉयोडाटा की पत्रिका का भी होगा प्रकाशन


रायपुर में 10 एवं 11 जनवरी 2026 को होने वाले अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां प्रारंभ, घर बैठे बच्चों का बायोडाटा कर सकते हैं सबमिट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा आगामी 10 एवं 11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला VIP रोड रायपुर (छत्तीसगढ़) में 14 वें अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल विवाह योग्य युवक/ युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसके लिए आप अपने विवाह योग्य बच्चों के बॉयोडाटा ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं, या की फॉर्म भरकर मंच कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं,किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 7974442355, 9301925000, 9425508080, 9300212412 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें एवं मंच की वेबसाhttp://xn—cgyuvaagrawal.in/ या की ई मेल आईडी-cgyuvaagrawal@gmail.com पर मेल कर सकते हैं, एवं फॉर्म भरकर मंच के कार्यालय के पते-शिव वाटिका अश्विनी नगर,रायपुर पोस्ट- रायपुर जिला- रायपुर (छत्तीसगढ़) के पते पर भी प्रेषित कर सकते हैं, आज ही आप अपने बच्चों का बॉयोडाटा ऑनलाइन सबमिट करें एवं इस सूचना का प्रचार अधिक से अधिक अपने परिचित के अग्रवाल समाज के मित्रों, रिश्तेदारों एवं सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुपों में भी करें जिससे इस परिचय सम्मेलन का लाभ मिल सके, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच रायपुर (छत्तीसगढ़) के संयोजक
कन्हैया अग्रवाल 9301925000हरिवल्लभ अग्रवाल-9425208080,निवृतमान अध्यक्ष कन्हैया गोयल9300212412,अध्यक्षनितेश अग्रवाल 7974442388 महामंत्री पंकज अग्रवाल9826141138,कोषाध्यक्षक्षितिज अग्रवाल 9301447010 ने समस्त अग्रवाल समाज के अभिभावकों को अपने विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा प्रेषित करने का आग्रह किया है


