गीतिका 100 में 100% तो भूमि यादव 99.81%, गुंजन एजुकेशन सेंटर शक्ति के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट रहा प्रदर्शन, 11 अप्रैल को घोषित हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम, विद्यालय प्रबंधन ने दी सभी बच्चों को शुभकामनाएं, परीक्षा परिणाम को लेकर पैरंट्स ने भी विद्यालय प्रबंधन का किया धन्यवाद




गुंजन एजुकेशन सेंटर शक्ति के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट रहा प्रदर्शन, 11 अप्रैल को घोषित हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम, विद्यालय प्रबंधन ने दी सभी बच्चों को शुभकामनाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति नगर के प्रतिष्ठित स्कूल गुंजन एजुकेशन सेंटर सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम 11 अप्रैल को घोषित किये गये। जिसमें कक्षा नर्सरी से नवी तथा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय का परिणाम सतप्रतिशत रहा। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का मान बढ़ाया। कक्षा नर्सरी में निधि बरेट ने 99.92% के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, आरोही कुमारी जगत तथा सानवी सोनी ने 99.77% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तो अवनी रोशनी श्रीवास ने 98.53 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार P.P.1 में हनी केवट तथा निशांत सिदार ने 100% अंकों के साथ प्रथम स्थान, तथा जियाश देवांगन, सक्षम देवांगन, सानिध्य कुमार रात्रे ने 99.92% के साथ दूसरा स्थान तथा दीप्ति डेंसिल, लक्ष्य महंत तथा समांथा गोयल 99.85% प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। P.P. 2 में गीतिका देवांगन को 100% प्राप्त हुआ तथा प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर 99.81% के साथ भूमि यादव तथा तीसरे स्थान पर आयशा देवांगन 99.42% के साथ रहे। कक्षा पहली में साकेत शर्मा तथा जतिन कुमार 99.42% के साथ प्रथम स्थान पर तथा भावेश चौधरी 98.27% दूसरे स्थान, सत्येंद्र चौधरी 95.06% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में तरुण कुमार 99.74% के साथ पहले स्थान पर तथा धैर्य महंत 99.42% के साथ दूसरे स्थान पर, डिंपल राठौर 99.36% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा तीसरी में शिवांश कंवर 99.94% के साथ प्रथम, हेमाक पाण्डेय 99.81% के साथ दूसरे तथा रिद्धि गोयल तथा शिवांश सिदार 98.97% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा चौथी में आराध्या अग्रवाल ने 98.97% के साथ प्रथम स्थान तथा 98.72%के साथ शिवांश अग्रवाल दूसरे स्थान पर , सिया अग्रवाल 98.08% के साथ तीसरे स्थान पर रही। कक्षा पांचवी में चंद्रआदित्य साहू 97.02% प्रतिशत के साथ प्रथम, खुशीना सुमन 96.43% के साथ दूसरे तथा समर्थ अग्रवाल 96.31% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उसी प्रकार कक्षा छठवीं में प्रवीण पटेल 96.54% के साथ प्रथम , अंश साव 94.55% के साथ दूसरे , लक्ष्य कुमार यादव 91.41% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं में भूमिका चंद्रा प्रथम , अभिनव धमवानी दूसरे तथा अंजू कुमारी कवर तीसरे स्थान पर रहे। कक्षाआठवीं में कुलदीप कंवर 94.55% के साथ प्रथम , प्रीति पटेल 93.53% के साथ दूसरे तथा भुवनेश राठौर 91.6% के साथ तीसरे स्थान पर रहे । कक्षा नवी में खुशबू सुमन 98.33% के साथ प्रथम , मोहित अग्रवाल 97% के साथ दूसरे तथा दीपक कुमार देवांगन 95.17% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 11वीं में कॉमर्स संकाय में वैभव अग्रवाल ने प्रथम, तनु अग्रवाल ने दूसरा तथा संस्कृति अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा बायो तथा मैथ्स संकाय में खुशी राठौर ने प्रथम समृद्धि पांडे ने दूसरा तथा रेनू डेंसिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी जी ने सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा सभी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।


