शक्ति में सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, 2 सितंबर को पुलिस थाना शक्ति में आयोजित शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय,TI लखन पटेल ने कहा- गणेश विसर्जन एवं मुस्लिम समाज के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना ही हमारी जिम्मेदारी, जुलूस में डीजे का उपयोग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई



शक्ति में सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, 2 सितंबर को पुलिस थाना शक्ति में आयोजित शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय,TI लखन पटेल ने कहा- गणेश विसर्जन एवं मुस्लिम समाज के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना ही हमारी जिम्मेदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
.
सक्ती-आगामी 5 सितंबर को होने वाले गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम एवं मुस्लिम समाज के पर्व को लेकर पुलिस थाना शक्ति के सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस थाना शक्ति के थाना प्रभारी टीआई लखन पटेल, नायब तहसीलदार जागृति आनंद एवं नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया,इस दौरान काफी संख्या में शक्ति नगर के गणेश उत्सव समितियो के पदाधिकारी, सदस्य, राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि, पत्रकार संगठनों के सदस्य, स्थानीय प्रशासन के जन प्रतिनिधि एवं कर्मण्य नागरिक मौजूद थे, बैठक का शुभारंभ करते हुए नायब तहसीलदार जागृति आनंद ने कहा कि आने वाले पर्व को देखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से इस क्षेत्र में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हो,इस दिशा में हम सभी को मिल जुल कर सहयोग करना है, बैठक के दौरान पुलिस थाना शक्ति के टी आई लखन पटेल ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो एवं विसर्जन के दौरान आपस में विसर्जन जुलूस की टकराहट ना हो तथा विसर्जन स्थल पर भी हम सभी अपनी समितियो के सदस्यों को सुरक्षा के साथ उन्हें ले जाएं एवं प्रतिमाओं का विसर्जन करें, साथ ही मुस्लिम समाज के पर्व पर निकलने वाले जुलूस को भी शांतिपूर्ण ढंग से सौहाद्र पूर्ण वातावरण में संपन्न करवाए तथा अपनी आपसी भाईचारा का परिचय देवे
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए टी आई लखन पटेल ने कहा कि पुलिस थाना शक्ति द्वारा लगातार शहर सहित आसपास के क्षेत्र में असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है, तथा आम जनता को किसी भी प्रकार की ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलती है तत्काल मुझे व्यक्तिगत रूप से फोन करें, जिससे हम समय पर उन्हें पड़कर कार्रवाई कर सकें, वहीं टी आई लखन पटेल ने कहा कि पुलिस थाना क्षेत्र में आम नागरिकों को सुरक्षा देना एवं अमन, शांति कायम रखना ही हमारी पहली प्राथमिकता है, तथा शक्ति जिले के पुलिस उच्च अधिकारियों के लगातार मार्गदर्शन में शक्ति थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में भी पहल की जा रही है, वहीं बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी कहा की शक्ति शहर में सर्व समाज में आपसी भाईचारा एवं समन्वय अपने आप में एक मिसाल है,तथा मुस्लिम समाज के निकलने वाले विशेष पर्वों पर जुलूस के दौरान जहां अग्रवाल समाज द्वारा भी इनका स्वागत किया जाता है, तो वहीं शहर में सदैव आपसी सौहाद्र पूर्ण वातावरण में सभी लोग रहते हैं, बैठक के दौरान उपस्थित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि किसी भी जुलूस में डीजे पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, एवं हम न्यायालय के आदेश का पालन करें एवं किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन ना हो, इससे बचें, वहीं बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों ने वर्तमान में गणेश उत्सव के दौरान कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों द्वारा छोटे बच्चों से बदमाशी किए जाने की जानकारी दी जिस पर टीआई लखन पटेल ने तत्काल ऐसे लोगों को चिन्हाअंकित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया
पुलिस थाना शक्ति में 2 सितंबर को आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी लखन पटेल, नायब तहसीलदार जागृति आनंद, नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सचिव कन्हैया गोयल, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजय बीजू डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, मुस्लिम समाज शक्ति के प्रमुख महबूब खान, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के कोषाध्यक्ष समस्तबतेज पप्पू खान, उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी मोहनलाल देवांगन, कांग्रेस नेता एडवोकेट गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, नगर पालिका शक्ति के उपाध्यक्ष भरत यादव, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश साहू, मनोज सोनी पार्षद, गजेंद्र यादव पिंटू पार्षद,पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता तथा देवांगन समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद देवांगन, पार्षद गोविंद निराला, भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, भाजपा शक्ति नगर मंडल के महामंत्री संजय अग्रवाल सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे


