गणेश चंदा नहीं दिए हो कहकर दी गाली गलौज एवं करी मारपीट, शक्ति पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार,बाराद्वार थाने में दर्ज हुआ अवैध शराब का मामला,जैजैपुर पुलिस ने भी की आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई



पुलिस की कार्रवाई में हुआ आबकारी का मामला दर्ज

गणेश चंदा नहीं दिए हो कहकर दी गाली गलौज एवं करी मारपीट, शक्ति पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार,बाराद्वार थाने में दर्ज हुआ अवैध शराब का मामला,जैजैपुर पुलिस ने भी की आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-दिनांक 13.09.2025 थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)
अपराध क्र. 316/2025 धारा 296,351(3),115(2),117,(2)118(1),3(5) बी एन एस एसगणेश चंदा की बात को लेकर मारपीट कर गंभीर चोट पहॅूचाने वालेे आरोपियों सहित दो नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी 01 अजय कुमार सहिस उर्फ पिन्टू पिता बशी लाल सहिस उम्र 28 वर्ष,02 बिटटू सारथी पिता हरिशंकर सारथी उम्र 23 वर्ष दोनो साकिनान वार्ड क्र 01 कसेरपारा सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) एवं दो विधि से संघर्षरत बालक है,थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोविन्द सागर पिता प्रेम 32 साल साकिन वार्ड नम्बर 03 नंदेली मांठा थाना सक्ती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.09.2025 को प्रार्थी का लड़का देव सागर की तबियत खराब होने से सक्ती आनंद मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर नंदेली भाठा वापस जा रहा था। दुकाल सागर तालाब के पास रास्ते मे गणेश विर्सजन वाले जा रहे थे जिनसे प्रार्थी के द्वारा साईड मांगने पर पिन्टु सारथी, कैलाश सारथी मन्नत सारथी, बिटटू सारथी आये और तुम लोगो गणेश चंदा नहीं दिये हो कहकर गाली गलौच करने लगे। प्रार्थी द्वारा गाली देने से मना किया तो पिन्टू सारथी, कैलाश सारथी मन्नत सारथी, बिट्टू सारथी मां बहन की अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा तब मारपीट करते देख इसकी पत्नी सुकाति ने अपने बडे लडका हेमंत सागर, गिरधर सागर एवं इसकी दूसरी पत्नी मीना सागर को फोन कर बुलाई तो वे लोग आये और बीच बचाव करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट कर चोट पहॅूचाया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहतो को आई चोटो का सीएचसी सक्ती से डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। डाॅक्टर द्वारा आहत हेमन्त सागर के उगली में फेक्चर होनेे एवं आहत हेमन्त सागर को बिटू सारथी ने आक्रमक हथियार के तौर पर पंच को उपयोग में लाकर आहत हेमन्त को मृत्यु कारित करने के नियत से मारकर चोट पहुंचाया जाने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 117 (2), 118 (1) बीएनएस जोडी गई है। प्रकरण के आरोपी 01 अजय कुमार सहिस उर्फ पिन्टू 02 बिटटू सारथी एवं विधि से संधर्षरत बालकों को तलब कर पुछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ पिन्टू द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे का पंच को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपियो के विरुद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से एवं अपराध का घटित करना स्वीकर करने पर आरोपी अजय कुमार सहिस उर्फ पिन्टू पिता बशी लाल सहिस उम्र 28 वर्ष 02 बिटटू सारथी पिता हरिशंकर सारथी उम्र 23 वर्ष दोनो साकिनान वार्ड क्र 01 कसेरपारा सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) को दिनांक 12.09.2025 के 20.30, 20.35 बजे विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण के अन्यं दो विधि से संघर्षरत बालको को बाल किशोर न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में प्र. आर. 293 जीत कुमार जाटवर आरक्षक बृजमोहन नेताम, गौरसिंह कंवर, अच्छे सिदार, दीपक बंजारे एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
बाराद्वार पुलिस ने करी अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई
सक्ति-थाना – बाराद्वार जिला सक्ती (छग) विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कोचियो के विरूध्द ताबातोड़ कार्यवाही किया गया।01 प्रकरण प्रकरण में 01 आरोपी से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर भेजागया जेल भेजा।अपराध क्रमांक 235/25 धारा 34(2) आब. एक्ट नाम आरोपी -ईश्वर दास वैष्णव पिता सत्यनारायण वैष्णव उम्र 49 साल निवासी डूमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) क्षेत्र मे चल रहें अवैध जुआ/सटटा, अवैध गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी बाराद्वार द्वारा दिनांक 13.09.25 को मुखबीर की सुचना पर मुक्ताराजा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर उपरोक्त आरोपी के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमति 1400/- रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोेपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेंगर ,प्रआर. विजय पटेल, आर. योगेश राठौर, आर. उमेश सिदार रामकुमार यादव, आर. जितेन्द्र सिदार का योगदान रहा
जैजैपुर पुलिस में भी किया आबकारी का मामला दर्ज
सक्ति-थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ0ग0 के अपराध क्रमांक 259/25,260/25,261/25,262/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रापुसे) , श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री मनीष कुंवर (रापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा दिनांक 12/09/2025 को मुखबीर सूचना पर तीन अलग-अलग जगहों पर शराब रेड कार्यवाही किया गया जो (1) रंजित चन्द्रा पिता बुंदेल सिंह चन्द्रा उम्र 55 साल साकिन चोरभट्ठी थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0 को बिजली ऑफिस रोड नहरपार जैजैपुर के सामने शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला अंदर 34 पौवा युनिक देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा कांच की शीशी में 180-180 एम0एल0 भरी शीलबंद कुल मात्रा 6.120 बल्क लीटर किमती 2720 रूपये (2) घासीराम लहरे पिता स्व0 आशाराम लहरे उम्र 57 साल निवासी ग्राम दतौद थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को अपने घर के सामने शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 03 नग 05-05 लीटर क्षमता वाले पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 15 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 1 नग हरे रंग के 2 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक बाटल में 1 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 16 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1600/रू, (3) कुंजीलाल गोंड़ पिता स्व0 कन्हैया लाल गोंड़ उम्र 45 साल निवासी ग्राम दतौद थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को अपने घर के सामने शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 02 नग 05-05 लीटर क्षमता वाले पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 02 नग हरे रंग के 02-02 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक बाटल में 02-02 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 14 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1400/रू को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपी को दिनांक 12.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आज दिनांक 13/09/2025 को मुखबीर सूचना पर कुटराबोड नहर पुल मे शराब रेड कार्यवाही किया गया जो दिलभाग खुंटे पिता जेठूराम खुंटे उम्र 44 साल निवासी बैहागुड़रू थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) को कुटराबोड नहर पुल के पास शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 02 नग 05-05 लीटर क्षमता वाले पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 नग सफेद रंग के 01 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक बाटल में 01 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 11 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1100 रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त आरोपीगण् का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपीगण को आज दिनांक 13.09.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपीगण का जेल वारंट बनने से उक्त सभी आरोपीगण को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी एस राजपूत, सउनि लाला राम खूंटे, प्र.आर. 08 लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र. आर. 10 अनुप खलखो, आर.क्र. 295 गोविन्द पटेल, आर.क्र.243 राम कुमार उरांव, आर.क्र. 219 संजय सोनवानी, आर.क्र. 210 कामता मार्चे, आर.क्र. 133 विजय कुमार कुर्रे, आर.क्र. 202 मनोज खटर्जी, आर.क्र. 169 प्रहलाद सोनवानी, आर.क्र. 234 जय प्रकाश उरांव, आर.क्र. 192 मनोज लहरे, व म.आर.क्र. 393 पूजा सिदार का विशेष योगदान रहा



