गगन ने कह दी बड़ी बात— गगन की चुनावी तैयारियां हुई प्रारंभ– शिलान्यास कार्यक्रम में बोले गगन– मेरा संपूर्ण जीवन मेरे क्षेत्र के लिए समर्पित, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के जिला महामंत्री भी है जयपुरिया
गगन की चुनावी तैयारियां हुई प्रारंभ– शिलान्यास कार्यक्रम में बोले गगन– मेरा संपूर्ण जीवन मेरे क्षेत्र के लिए समर्पित, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सशक्त उम्मीदवार हो सकते हैं गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के जिला महामंत्री भी है जयपुरिया
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में नवगठित शक्ति जिले की जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से जहां भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने अभी से अपनी जोर आजमाइश प्रारंभ कर दी है, तो वही जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बम्हनीनडीह के भाजपा नेता, जिला पंचायत के सदस्य, सभापति एवं भाजपा के जिला महामंत्री गगन जयपुरिया ने भी टिकट की आस में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है,तथा सूत्रों की मानें तो जांजगीर-चांपा जिला पंचायत सदस्य के रूप में जितनी रिकॉर्ड मतों से जीत गगन ने दर्ज की थी वह एक सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए काफी मायने रखती है, तथा जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भारतीय जनता पार्टी आज तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है एवं आने वाले विधानसभा के चुनाव में हो सकता है गगन जयपुरिया को पार्टी अपना उम्मीदवार बना दे,गगन जयपुरिया अग्रवाल समाज से होने के साथ ही एक सफल व्यवसाई तथा जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी पहचान रखते हैं,ज्ञात हो कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र नई बनने के बाद वहां पहले विधायक के रुप में महंत रामसुंदरदास ने कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की, तथा विगत 2 चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से केशव चंद्रा वहां से विधायक हैं एवं भाजपा ने विगत 2013 एवं 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉक्टर कैलाश साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था किंतु दोनों बार डॉ कैलाश साहू सफलता हासिल नहीं कर पाए अतः भारतीय जनता पार्टी भी आने वाले चुनाव को देखते हुए एक सशक्त युवा चेहरा मैदान में उतार सकती है, वहीं वर्तमान में नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष एवं देवांगन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सोनसाय देवांगन भी एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं, तथा सोनसाय देवांगन ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता होने के बावजूद नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष पद पर विगत 4 वर्षों से अपना सफलतम कार्यकाल पूर्ण करते हुए विकास की गंगा बहा दी है, तथा सोनसाय की भी लोकप्रियता क्षेत्र में काफी देखी जाती है
जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया ने 29 जुलाई को अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्रा.पं. भदरा में एक लाख नब्बे हज़ार रूपये की लागत से छत्तदार चबूतरा और ग्रा.पं. सिलादेही एवं ग्रा.पं. डभराखुर्द दोनों के धान खरीदी केन्द्रों में एक लाख पचास हज़ार की लागत से बनने वाले कृषक प्रतीक्षालय का भूमि पूजन किया है I गगन जयपुरिया ने कहा कि मेरा जीवन क्षेत्र के लिए समर्पित रहेगा I क्षेत्र कि हर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके लिए उचित प्रयास किया जायेगा I भदरा के लोग बहुत दिनों से एक छत्तदार चबूतरा की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए जिला पंचायत के 15 वे वित्त से ये चबूतरा प्रदान किया गया है I किसान इस देश के कर्णधार है हम जितना इन भूमिपुत्रों के लिए कर पाए वो कम है,धान मंडी में धान खरीदी के समय बहुत भीड़ होती है , किसानो को दिन –दिन भर धुप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता है I इसे देखते हुए मैंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के हर धान खरीदी केन्द्रों में कृषक प्रतीक्षालय दिया है ताकि किसान वहा कुछ देर आराम के साथ बैठ सके I भदरा, सिलादेही और डभराखुर्द के ग्रामवासियों ने उक्त निर्माण कार्य कि स्वीकृती के लिए अपने जिला पंचायात सदस्य का आभार व्यक्त किया है I भूमि पूजन में प्रमुख रूप से भदरा में जनपद सदस्य बुन्दकुंवर रामेश्वर कँवर , सरपंच रोशन खैरवार , सचिव बाबूलाल खैरवार, अंजोर सिंह, शिवचरण कश्यप, कन्हैया पटेल , तेरस पटेल, विशाल सराफ , अनुराग सोनी , देवकुमारी कश्यप और सिलादेही में सरपंच रामधन सारथी, हीरालाल कटकवार, रिंकू साहू. संजू बजरंगी, बालगोविन्द साहू, पिनलाल कहरा तथा डभराखुर्द में सरपंच रमेश पटेल, सुदामा चंद्रा, उमाशंकर चंद्रा, चुडामनी पटेल उपस्थित थे I तीनो स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे