चेंबर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी को भारत सरकार ने फिर दी बड़ी जिम्मेदारी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य बनाए गए अमर, छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी को मिला केंद्र में बनने का अवसर


चेंबर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी को भारत सरकार ने फिर दी बड़ी जिम्मेदारी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य बनाए गए अमर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी को दोबारा सदस्य नियुक्त किया गया है, अमर परवानी को व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के उद्योग जगत एवं व्यापारी बंधुओ ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं अमर परवानी ने भी कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी केंद्र की सरकार ने दी है वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तथा पूरे देश भर में व्यापारियों के हित में योजनाएं बनाने के लिए वे सतत कार्य करेंगे तथा अमर परवानी ने का मुझे पुनः सदस्य मनोनीत करने के लिए देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमैन सुनील सिंघी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,