*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नगरदा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेंले का शुभारंभ किया शक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने, मुख्य अतिथि खिलावन ने कहा- कबड्डी का खेल आज गांव की धरती से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है स्थापित

नगरदा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेंले का शुभारंभ किया शक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने, मुख्य अतिथि खिलावन ने कहा- कबड्डी का खेल आज गांव की धरती से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है स्थापित kshititech
कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते खिलावन साहू
नगरदा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेंले का शुभारंभ किया शक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने, मुख्य अतिथि खिलावन ने कहा- कबड्डी का खेल आज गांव की धरती से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है स्थापित kshititech
पूर्व विधायक ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

नगरदा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेंले का शुभारंभ किया शक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ती जिला के ग्राम पंचायत नगरदा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 जनवरी को शक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने मुख्य अतिथि के के रूप में शामिल होकर श्रीफल तोड़कर एवं फीता काटकर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ साहू ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का वास होता है, स्वस्थ आत्मा में परमात्मा का वास होता है। हमारे गांव में वर्षों से यह कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों के सहयोग से होते आ रहा है, आगे भी होता रहेगा। इसके लिए आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।इस मौके पर पूर्व सरपंच जागेश्वर सिंह सिदार ,सरपंच बॉम्बे लाल यादव, उप सरपंच श्रीमती लता विजेंद्र कंवर, पूर्व उप सरपंच द्वय सुफल राम बरेठ, करम सिंह कंवर, मनहरण बरेठ , राम कुमार कंवर,दीपक कंवर, देवेंद्र जयसवाल,राजेश साहू,रामगोपाल साहू, रमेश राठौर, युवराज साहू शंकर बरेठ, कृष्णा साहू, मंजीत कंवर, सोमनाथ राठौर, हरीश साहू , लाला केवट ,धरम कंवर , अंजोर कंवर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन मैच सड़क पारा नगरदा और विद्यालय चौक नगरदा के मध्य खेला गया। जिसमे सड़क पारा की टीम ने विजय हासिल किया।डांस प्रतियोगिता 29 जनवरी को रात्रि 8 बजे से है, जिसका शुभारंभ सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button