पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने किया नगरदा के हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में ध्वजारोहण, विद्यार्थियों को भी गणतंत्र पर्व की दी शुभकामनाएं, नगरदा में गणतंत्र दिवस पर दिखा उत्साह




पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने किया नगरदा के हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में ध्वजारोहण, विद्यार्थियों को भी गणतंत्र पर्व की दी शुभकामनाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-गणतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में रही, वही नगरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर साहू ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी के कारण हमें आजादी मिली और देश के महापुरुषों ने 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि महापुरुषों का बड़ा योगदान रहा आज का दिन उन सब शहीदों और महापुरुषों को याद करने का दिन है जिन्होंने आजादी से लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं इस मौके पर विशिष्ट तिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती गुलेश्वरी कंवर ,सरपंच बॉम्बे लाल यादव, अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप सरपंच लता विजेंद्र कंवर, सोसायटी अध्यक्ष गोपाल जयसवाल,बहोरान लाल साहू ,योगेंद्र जायसवाल, संतोष दिनकर ,करम सिंह कंवर, धरम कंवर, ऋषि श्रीवास, प्राचार्य छत राम सिदार, शिक्षक गण, पंचगण , पालकगण एवं छात्र, उपस्थित रहे।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगरदा में डॉ खिलावन साहू ने किया ध्वजारोहण
सक्ती-गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश के साथ-साथ सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगरदा में भी हर्षोल्लास के साथ देखने को मिली। इस अवसर पर नगरदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. साहू ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी के कारण ही आज हम आज़ाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सहित अनेक महापुरुषों का अमूल्य योगदान रहा। गणतंत्र दिवस उन सभी शहीदों और महापुरुषों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने आज़ादी से लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती गुलेश्वरी कंवर एवं सरपंच श्री बॉम्बे लाल यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री विनोद जायसवाल ने की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसरपंच श्रीमती लता विजेंद्र कंवर, सोसायटी अध्यक्ष श्री गोपाल जायसवाल, श्री बहोरान लाल साहू, श्री योगेंद्र जायसवाल, श्री संतोष दिनकर, श्री करम सिंह कंवर, श्री धरम कंवर, श्री ऋषि श्रीवास, सिया राम साहू, शिक्षकगण, पंचगण, पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






