

कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा बलौदा बाजार, पूर्व सीएम बघेल ने दिया बड़ा बयान -कहा देश की पहली घटना है बलौदा बाजार के कलेक्ट्रेट/ एसपी कार्यालय को जलाने की
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है,श्री बघेल ने 14 जून को पत्रकारों से भेंटवार्ता में कहा कि बलौदा बाजार ^भाटापारा जिले में कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय को फूंक देने की घटना हिंदुस्तान की पहली घटना है, जिसमें सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया गया तथा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की यह नाकामी है, एवं सरकार इस नाकामी पर लीपा पोती करने में लगी हुई है, एवं श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज बलौदा बाजार जा रहा है जहां वह पूरी घटना की जानकारी लेकर साथ ही पूरे मामले की तह तक जाने के पश्चात हम पुनः आपके सामने होंगे