पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- पुलिस भर्ती में स्थानीय युवाओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को रखा जा रहा नौकरी में, बस्तर उनका है, उनका ही रहने दीजिए, मामला NSUI नारायणपुर द्वारा बघेल को प्रेषित पत्र का


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- पुलिस भर्ती में स्थानीय युवाओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को रखा जा रहा नौकरी में, बस्तर उनका है, उनका ही रहने दीजिए, मामला NSUI नारायणपुर द्वारा बघेल को प्रेषित पत्र का
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला है, श्री बघेल ने कहा है कि नारायणपुर, बस्तर से कुछ युवाओं ने उन्हें बताया कि पुलिस भर्ती में बहुत कम स्थानीय युवक भर्ती हो सके हैं,तथा पूरे बस्तर संभाग का यही हाल है
सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने कहा किया ट्वीट
सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारी सरकार में हमने नक्सल मुक्ति की दिशा में काम करते हुए स्थानीय युवाओं को बस्तर फ़ोर्स में भर्ती किया था,तथा भर्ती में थाने स्तर तक का ध्यान रखा गया था,एवम आज जो नक्सलियों के ख़िलाफ़ अभियान चल सका है, उसमें उन युवाओं की बड़ी भूमिका है, किंतु यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि आज जब पुलिस में भर्ती का मामला आया तो स्थानीय युवाओं को दरकिनार करके बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है,तो नक्सलियों के ख़िलाफ़ लड़ाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा लड़ रहे हैं या फिर सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लड़ रहे हैं?याद रखिएगा, स्थानीय युवाओं को बेरोज़गार छोड़ेंगे तो यह बस्तर के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है,आज तो आप ताली बजवा लेंगे लेकिन कल क्या होगा, यह भी तो ध्यान रखिए,बस्तर उनका है, उनका ही रहने दीजिए
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई नारायणपुर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा था पत्र
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा था जिसमें पत्र में पुलिस भर्ती में हुई अनियमितताओं के संबंध में न्याय दिलाने, वर्तमान भर्ती को रद्द कराने एवं भूपेश सरकार में लागू ‘बस्तर फाइटर’ मॉडल की तर्ज पर पुनः भर्ती प्रक्रिया जारी कराने आग्रह करते हुए बताया गया है की जिला नारायणपुर सहित संपूर्ण बस्तर अंचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं, जिसके कारण स्थानीय युवक-युवतियों के साथ भारी अन्याय हुआ है। इस विषय को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु अब तक कोई संतोषजनक एवं न्यायोचित समाधान प्राप्त नहीं हो सका है,स्थानीय युवाओं के साथ हो रहे इस अन्याय के विरोध में नारायणपुर से कोण्डागांव तक एक शांतिपूर्ण एवं पूर्णतः अनुशासित पैदल यात्रा आयोजित की गई, जिसके माध्यम से भर्ती प्रक्रिया के चेयरमैन से प्रत्यक्ष भेंट कर युवाओं की जायज मांगें रखी गई, परंतु दुर्भाग्यवश अब तक कोई ठोस कार्रवाई अथवा न्याय नहीं मिल पाया है।एवम आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल में ‘बस्तर फाइटर’ मॉडल के माध्यम से पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्थानीय युवाओं के हित में भर्ती प्रक्रिया संचालित की गई थी, जिससे बस्तर अंचल के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए और प्रशासनिक व्यवस्था पर विश्वास सुदृढ़ हुआ। आज भी बस्तर के युवाओं को उसी मॉडल पर पूर्ण भरोसा है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि-पुलिस भर्ती में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराकर पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें,यदि जांच में अनियमितताएँ प्रमाणित होती हैं, तो वर्तमान भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रद्द कराने हेतु प्रभावी पहल करें,आपकी सरकार में लागू ‘बस्तर फाइटर’ मॉडल की तर्ज पर पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्थानीय युवाओं के हित में नई भर्ती प्रक्रिया पुनः जारी कराने हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें।
एनएसयूआई नारायणपुर जिला ने पूर्व मुख्यमंत्री जी को अपने पत्र में कहा है कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित नहीं है, बल्कि बस्तर के युवाओं के भविष्य, सम्मान एवं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा से जुड़ा हुआ है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप इस गंभीर विषय में हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे



