पहली बार शक्ति में देखा तीजा महोत्सव का विशाल स्वरूप– हजारों महिलाओं की उपस्थिति में महिला जागृति शाखा शक्ति का संपन्न हुआ तीजा- सावन महोत्सव, सावन के झूले ने मुझको झुलाया कि धुन पर महिला सदस्यों में दिखा तीजा को लेकर उत्साह, अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- तीजा का पर्वत महिलाओं के लिए सबसे बड़ा पर्व
हजारों महिलाओं की उपस्थिति में महिला जागृति शाखा शक्ति का संपन्न हुआ तीजा- सावन महोत्सव, सावन के झूले ने मुझको झुलाया कि धुन पर महिला सदस्यों में दिखा तीजा को लेकर उत्साह, अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- तीजा का पर्वत महिलाओं के लिए सबसे बड़ा पर्व
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 19 अगस्त को शक्ति शहर में सदैव अग्रणी रहने वाली मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने स्थानीय हटरी धर्मशाला शक्ति के सभागार में भव्य सावन तीजा महोत्सव का आयोजन किया,महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जहां हजारों की संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंची,तो वही शाखा द्वारा पूरे परिसर को आकर्षक सावन के रंग में रंगा गया था, तथा तीजा महोत्सव को लेकर महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची हुई थी, महोत्सव के दौरान सावन के झूलों ने मुझको झुलाया, सहित अनेकों गीतों पर महिलाओं ने अपनी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी
तो वही नई दुल्हन, नई बहू, नई बेटियों ने रैम्प वाक, इंट्रोडक्शन एवं डांस भी किया, साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के गेमों का भी आयोजन किया गया एवं सभी ने पूरे कार्यक्रम का आनंद लेते हुए होली भी खेली तथा गेम भी खेला एवं आयोजन के दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा के 95 सदस्य भी मौजूद रहे तथा अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने कहा कि आज तीजा महोत्सव के इस अवसर पर मैं आप सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं साथ ही तीजा का यह पर्व हम सभी महिलाओं के लिए एक बड़ा पर्व है एवं हरतालिका तीज के इस पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान सभागार भी महिला सदस्यों से भरा हुआ था
तथा सभी में तीजा महोत्सव को लेकर उत्साह देखा गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों का सराहनी योगदान रहा