बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए मंथन- शक्ति जिले के SP प्रफुल्ल ठाकुर ने ली जिले भर के थाना प्रभारियो एवं विभागीय कर्मचारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक, 40 बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश, एसपी साहब की नई पहल विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के जन्मदिन पर भेंट किया जाएगा गुलदस्ता एवं एक दिन का मिलेगा अवकाश




बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए मंथन- शक्ति जिले के SP प्रफुल्ल ठाकुर ने ली जिले भर के थाना प्रभारियो एवं विभागीय कर्मचारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक, 40 बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश, एसपी साहब की नई पहल विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के जन्मदिन पर भेंट किया जाएगा गुलदस्ता एवं एक दिन का मिलेगा अवकाश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 12 नवंबर को शक्ति जिले के आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा पूरे जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और समय कार्यालयीन स्टाफ की प्रथम विस्तृत समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई।इस चालीस बिंदु की विस्तृत समीक्षा बैठक में सभी पुराने अनसुलझे लंबित प्रकरण जिनमे हत्या, लूट, हत्या का प्रयास , अपहरण , चोरी , फ़रार अपराधियों की गिरफ़्तारी , लंबित चालानों, मर्ग के प्रकरण शिकायतों का निकाल लघु अधिनियमों जैसे जुआ सट्टा गांजा अवैध नशीली दवाओं की बिक्री , प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गई और कड़ाई के निर्देश दिए गए। विजिबल फील्ड पुलिसिंग के आदेश : सभी थानों को यह आदेशों किया गया है कि प्रत्येक बैंकिंग संस्थाओं और महत्वपूर्ण निकायों यथा सर्राफा दुकान आदि में निरंतर दैनिक आधार पर सुरक्षा जांच की जाए। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों में विशेष दिनों में पुलिस गश्त करायी जाये
जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को किरायेदारों की जानकारी बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर नियमित निगाहबीनी , सजायफ्ता और जाहिर बदमाशों पर निगाह रखने ,वीआईपी दौरों में सजगता और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के साथ बेसिक पुलिसिंग में कसावट लाने के विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। पुलिस से जनता के बीच सौहार्द संबंध : के लिए सभी पुलिस के लिए सहयोगी नागरिकों के साथ अच्छे संबंध रखने जनप्रतिनिधियों और सभी संगठनों विभागीय अधिकारियों से तालमेल रखने घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया करने के निर्देश देते हुए कठोर शब्दों में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों में अनिवार्य कठोर कार्यवाही का खुला संदेश दिया गया। थानों के कामकाज में कसावट लाने : के लिए थानों में रिकार्ड दुरुस्त करने जप्ती माल का निकाल करने बीट सिस्टम को प्रभावी बनाने सरकारी संपत्तियों के चिह्नांकन और उनकी सुरक्षा सरकारी गाड़ियों में सुरक्षात्मक उपाय करने सभी गहनों में फोन नम्बर की उपलब्धता उनका जनता में प्रचार प्रसार साप्ताहिक बाजारों में चलित थानों की व्यवस्था मीडिया मानिटरिंग की व्यवस्था करने कोटवारों सरपंचों से जीवंत सम्पर्क रखने थाना प्रभारियों के साथ राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्वतः स्फूर्त और सजगता से कार्यवाही करने आम जनता की शिकायत अनिवार्यता सुनने की निर्देश दिए गए हैं
ज्ञातव्य है कि अपने आने के तीन दिनों में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्पूर्ण जिले के सभी थानों चौकियों का औचक भ्रमण करके सभी ग्राउंड वर्कर फील्ड अधिकारियों से सीधा संपर्क स्थापित किया और अपनी कार्ययोजना से सीधे उनको अवगत कराया गया है और सिपाही से एसपी तक एक सीधा संवाद स्थापित किया गया है। जो उनकी विशिष्ट शैली को दर्शाता है। पुलिस अधिक्षक के रूप में यह उनका पाँचवा जिला है और अपने पिछले अनुभवों और सफल प्रयोगों को यहाँ भी दोहराते हुए कुछ नए अभियान उन्होंने आते ही शुरू किये हैं जिनमें पहला है अधिकारियों कर्मचारियों के जन्मदिन पर उनको फूल / गुलदस्ता मीठा / केक प्रदान करना साथ में उस दिन का स्वैक्षिक अवकाश प्रदान करना। शामिल है जिसके तहत स्थापना के रिकार्ड से निकाल कर अद्भार चौकी के आरक्षक मुकेश खूंटे को जन्मदिन की बधाई दी गई, साथ में केक और मीठा खिला कर दिन भर का अवकाश प्रदान करते हुए इस अभियान का आरंभ किया गया।


