*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

FIT INDIA-शरीर को फिट रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का राज है जिला पुलिस शक्ति के पास, 6 अप्रैल को पुलिस ने करी रचनात्मक पहल, सड़कों पर पुलिस ऑफिसर्स निकले साइकिल पर, संडे ऑन साइकिल का दिया जनता को मैसेज, पुलिस के प्रयासों पर खेलो इंडिया ने दिया प्रशस्ति पत्र,SP अंकिता ने कहा- शरीर को फिट रखने के लिए हमें जरूर करनी चाहिए साइकलिंग

FIT INDIA-शरीर को फिट रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का राज है जिला पुलिस शक्ति के पास, 6 अप्रैल को पुलिस ने करी रचनात्मक पहल, सड़कों पर पुलिस ऑफिसर्स निकले साइकिल पर, संडे ऑन साइकिल का दिया जनता को मैसेज, पुलिस के प्रयासों पर खेलो इंडिया ने दिया प्रशस्ति पत्र,SP अंकिता ने कहा- शरीर को फिट रखने के लिए हमें जरूर करनी चाहिए साइकलिंग kshititech
शक्ति पुलिस की रचनात्मक पहल- फिट इंडिया के तहत संडे ऑन साइकिल का किया आयोजन
FIT INDIA-शरीर को फिट रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का राज है जिला पुलिस शक्ति के पास, 6 अप्रैल को पुलिस ने करी रचनात्मक पहल, सड़कों पर पुलिस ऑफिसर्स निकले साइकिल पर, संडे ऑन साइकिल का दिया जनता को मैसेज, पुलिस के प्रयासों पर खेलो इंडिया ने दिया प्रशस्ति पत्र,SP अंकिता ने कहा- शरीर को फिट रखने के लिए हमें जरूर करनी चाहिए साइकलिंग kshititech
शक्ति पुलिस की रचनात्मक पहल- फिट इंडिया के तहत संडे ऑन साइकिल का किया आयोजन
FIT INDIA-शरीर को फिट रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का राज है जिला पुलिस शक्ति के पास, 6 अप्रैल को पुलिस ने करी रचनात्मक पहल, सड़कों पर पुलिस ऑफिसर्स निकले साइकिल पर, संडे ऑन साइकिल का दिया जनता को मैसेज, पुलिस के प्रयासों पर खेलो इंडिया ने दिया प्रशस्ति पत्र,SP अंकिता ने कहा- शरीर को फिट रखने के लिए हमें जरूर करनी चाहिए साइकलिंग kshititech
शक्ति पुलिस के प्रयासों पर खेलो इंडिया ने दिया प्रशस्ति पत्र

शरीर को फिट रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का राज है जिला पुलिस शक्ति के पास, 6 अप्रैल को पुलिस ने करी रचनात्मक पहल, सड़कों पर पुलिस ऑफिसर्स निकले साइकिल पर, संडे ऑन साइकिल का दिया जनता को मैसेज, पुलिस के प्रयासों पर खेलो इंडिया ने दिया प्रशस्ति पत्र

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-एक समय था जब लोगों के पास सीमित साधन थे, लोग पैदल ही एक शहर से दूसरे शहर आना जाना कर लेते थे, तो वहीं साइकिल ही एक मुख्य साधन होता था,किंतु समय के अनुसार आधुनिक भारत के दौर में आवागमन के साधनों की उपलब्धता इतनी अधिक हो गई है कि लोग पूरे आरामदायक तरीके से आवागमन करना चाहते हैं, किंतु इस आरामदायक सोच ने लोगों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव डाला है, आज लोगों का स्वास्थ्य जहां अनियंत्रित हो चला है, तो लोग शारीरिक मेहनत नहीं करने के कारण अस्वस्थ हो जाते हैं, एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां उन्हें जकड़ लेती है, जिला पुलिस बल शक्ति ने ऐसे ही शरीर को फिट रखने एवं अपने पुलिस जवानों को सदैव जिम्मेदारियो के प्रति पूरी फुर्ति के साथ कार्य करने की सोच से 6 अप्रैल को नवरात्रि एवं रामनवमी के पावन पर्व पर संडे ऑन साइकिल की पहल की, जिला पुलिस बल शक्ति की इस पहल पर जहां खेलो इंडिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तो वहीं पुलिस के ऑफिसर्स एवं जवान और आरक्षी केंद्र शक्ति से साइकिल पर सवार होकर पूरे शहर में निकल पड़े तथा सभी पूरे अनुशासन एवं एक वेशभूषा में लोगों को साइकिल चलाने एवं शरीर को फिट रखने का संदेश दे रहे थे तो वहीं शहर वासियों ने भी जिला पुलिस बल शक्ति की इस रचनात्मक पहल का स्वागत किया, जिला पुलिस बल शक्ति ने भी संडे ऑन साइकिल के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षित रखने का भी संदेश दिया क्योंकि आज बड़े वाहनों की संख्या बढ़ने से वाहनों के धुएं से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है, तथा पुलिस का मानना है कि हमें कम से कम एक दिन साइकिल पर चलना चाहिए,जिससे हमारा पर्यावरण भी संरक्षित हो सके

तथा शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एवं उनकी प्रेरणा से पुलिस के अधिकारी भी संडे ऑन साइकिल के इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है,The FITT INDIA मिशन के तहत “Sunday On Cycle” कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं अंकिता शर्मा, पुलिस अधीक्षक सक्ती के मार्गदर्शन में जिला सक्ती में किया गया। कार्यकम में जिला सक्ती के मनीष कुंवर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती, उमेश राय, रक्षित निरीक्षक सक्ती, अमित सिंह, निरीक्षक जिला सक्ती एवं जिला पुलिस बल सक्ती अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण सायकल के साथ उपस्थित हुये एवं सक्ती नगर में सायकल से भ्रमण करते हुये कार्यकम को सफल बनाने एवं लोगों को सेहतमंद रहने हेतु सायकल चलाने के लिये प्रेरित किये

Back to top button