*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के बिहान नर्सिंग होम एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलेगी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, गर्भवती महिलाओं के लिए गहन उपचार की सुविधा भी अस्पताल में है उपलब्ध

शक्ति के बिहान नर्सिंग होम एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलेगी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, गर्भवती महिलाओं के लिए गहन उपचार की सुविधा भी अस्पताल में है उपलब्ध kshititech
अस्पताल में मिलने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सुविधाओं की जानकारी

शक्ति के बिहान नर्सिंग होम एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलेगी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में बेरीवाला मंदिर के बगल में स्थित प्रतिष्ठित बिहान नर्सिंग होम एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नियमित रूप से मरीजो को स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं मिलेंगी, इस अस्पताल में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गनपत हांडे MBBS,DGO, SONOLOGIST स्त्री प्रसूति एवं निः संतान रोग विशेषज्ञ 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे तथा शक्ति के बिहान नर्सिंग होम एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मिलने वाली इस सुविधा से जहां क्षेत्र के मरीजों में भी हर्ष व्याप्त है तो वही इस हॉस्पिटल में ऊपलब्ध सुविधाओ में गर्भवती स्त्री का गहन उपचार { पूर्व एवं पश्चात },बांझपन से संबंधित उपचार,सभी प्रकार के कैंसर की जांच,माहवारी संबंधित समस्याएंपरिवार नियोजन संबंधित परामर्श,किशोरवस्था में होने वाली परेशानी,स्तन से संबंधित उपचार, बच्चेदानी एवं अंडेदानी का ऑपरेशन की सुविधा,हाई रिस्क प्रेगनेंसी, से संबंधित चिकित्सा परामर्श एवं उपचार की समस्त सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध रहेगी, कोई भी मरीज इस अस्पताल में बेहतर परामर्श एवं इलाज के लिए संपर्क कर सकता है,बिहान नर्सिंग होम & मल्टीस्पेलिस्ट हॉस्पिटल सक्ती 8602508009, 7415420644, 9301635165

Back to top button