शक्ति के बुधवारी बाजार के अतिक्रमण प्रभावित परिवारों को मिलेगी सरकारी जमीन,नगर पालिका परिषद की बैठक में हुआ अहम निर्णय, सरकारी कन्या कालेज खुलने का रास्ता हुआ साफ
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नगर में खुल रहे महिला महाविद्यालय का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। परिषद की बैठक में दो अहम निर्णय लेते हुए पालिका प्रशासन ने नगर विकास की ओर अहम कदम बढ़ाया है,इस संबंध में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने बताया कि 14 जून को परिषद की बैठक आहूत की गई थी जिसमें नगर के विकास को लेकर चर्चाएं हुई और प्रस्ताव पास किए गए, जिसमें मुख्य रूप से नवीन महिला महाविद्यालय और बुधवारी बाजार प्रभावितों का विस्थापन था। श्रीमती सुषमा ने आगे बताया कि जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय का भवन पालिका है, जिसमें पूर्व में सदर स्कूल संचालित था, वहीं 1964 में जेएलएनडी कॉलेज को बतौर लीज दिया गया था, जिसका लीज की अवधि काफी समय पहले समाप्त हो गया है, वहीं कॉलेज प्रबंधन को खाली करने हेतु। नगर में महिला कॉलेज की मांग को कांग्रेस सरकार द्वारा पूरा करते हुए घोषणा की गई वहीं शासन स्तर पर महिला महाविद्यालय हेतु इस वर्ष से ही संचालन के लिए पदों की स्वीकृति भी दे गई है, जिसके तहत परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि पालिका के भवन में महिला कॉलेज का संचालन किया जाएगा। इसी के साथ गत दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान अंतर्गत बुधवारी बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए कार्रवाई की गई थी, उक्त स्थल पर गरीबों का आशियाना भी था, जो अतिक्रमण की चपेट में आ गया था, और दर्जनों परिवारों का घर भी टूट गया था। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जो जरूरतमंद गरीब परिवार हैं उन्हें वार्ड नंबर 18 के शासकीय भूमि में विस्थापित किया जाएगा, इस बाबत स्थल का चयन भी कर लिया गया है और सभी जरूरतमंदों जिनका मकान बुधवारी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान अंतर्गत टूटा है उन्हें व्यवस्थित ढंग से बसाया जाएगा