छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

महंगी चांदी, लंबा गेम- चांदी जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई- 928 किलो चांदी पुलिस ने करी जप्त, करोड़ों रुपए का माल जीएसटी के हवाले, एयरपोर्ट से दिल्ली से पहुंची रायपुर,कस्टम अधिकारियों की कार्यशैली पर भी उठे सवाल

महंगी चांदी, लंबा गेम- चांदी जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई- 928 किलो चांदी पुलिस ने करी जप्त, करोड़ों रुपए का माल जीएसटी के हवाले, एयरपोर्ट से दिल्ली से पहुंची रायपुर,कस्टम अधिकारियों की कार्यशैली पर भी उठे सवाल Console Corptech
महंगी चांदी, लंबा गेम- चांदी जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई- 928 किलो चांदी पुलिस ने करी जप्त, करोड़ों रुपए का माल जीएसटी के हवाले, एयरपोर्ट से दिल्ली से पहुंची रायपुर,कस्टम अधिकारियों की कार्यशैली पर भी उठे सवाल Console Corptech
रायपुर पुलिस ने जब्त की 928 किलो चांदी

चांदी जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई- 928 किलो चांदी पुलिस ने करी जप्त, करोड़ों रुपए का माल जीएसटी के हवाले, एयरपोर्ट से दिल्ली से पहुंची रायपुर,कस्टम अधिकारियों की कार्यशैली पर भी उठे सवाल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- रायपुर में त्योहारों के दौरान नियमित जांच के दौरान पुलिस ने 928 किलो चांदी बरामद की है। यह घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में हुई। पुलिस ने चांदी की बड़ी मात्रा मिलने पर जीएसटी टीम को सूचित किया हैजीएसटी टीम अब आगे की कार्रवाई कर रही है,पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति जिसका नाम सन्नी कुमार सिंह है, एक वाहन में सवार था। उस गाड़ी में 51 कार्टून थे, जिनमें चांदी की सिल्लियां रखी गई थीं। सन्नी के पास चांदी के स्वामित्व के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सन्नी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि चांदी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए आई थीं। इसे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर शहर में लाया जा रहा था। चांदी की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि, अभी पुलिस ने यह नहीं बताया कि सन्नी चांदी की सिल्लियों को शहर में किसके पास ले जा रहा था या फिर पुलिस आरोपी सन्नी के सहारे मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाह रही है। मामले की जांच जीएसटी टीम कर रही है। जिसे अंदेशा जरूर है कि शहर में चांदी के कारोबारी कौन-कौन हैं

जीएसटी की टीम करेगी जांच

इस मामले में जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि सामान को जब्त कर लिया गया है। अब टीम मामले की जांच करेगी और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी

बड़ा सवाल कस्टम के अफसर क्या कर रहे थे?

ऑटो में सवार सन्नी के मुताबिक, उसने रायपुर एयरपोर्ट से 51 कार्टून रिसीव किए। जिनमें चांदी की सिल्लियां थीं। ये माल दिल्ली से फ्लाइट द्वारा रायपुर लाया गया। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट और रायपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों की नजर में ये चांदी के कार्टून क्यों नहीं आए? जबकि रायपुर पुलिस ने अपनी सामान्य चेकिंग में इसे पकड़ लिया

Back to top button