


गौ सेवा की अनुकरणीय पहल– व्यापारी सेवा समिति राहौद की पहल पर गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने पहुंचाई घायल गौ माता की सेवा रूपी सहायता
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- गौ माता की स्वास्थ स्थिति को देखते हुवे उचित इलाज हेतु व्यापारी सेवा समिति राहोद ने छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को गौ माता की स्थिति की अवगत कराया, सेवा समिति से गौ माता की महंत जी को स्थिति की जानकारी मिलते ही तत्काल छत्तीसगढ़ शासन ब्लाक ऑफिसर डॉ. जयनेंद्र सूर्यवंशी से संपर्क कर मौके पर पहुंचकर गौ माता के इलाज हेतु हर उचित इलाज को कहा और पास के गौशाला में रख गौ माता की अच्छे से देखरेख की बात कही, श्री सूर्यवंशी द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर गौ माता का इलाज चालू कर ड्रिप और पट्टी बांध पास में ही स्थित कामधेनु गौशाला डोंगकोहरोद में गौ माता को रख देखभाल करने का आदेश दिया और लगातार गौ माता के स्वास्थ की जानकारी देने की बात कही,व्यापारी सेवा समिति द्वारा तत्काल गाड़ी की व्यवस्था कर गौ माता को कामधेनु गौशाला डोंगाकोहरोद रवाना किया
ज्ञात हो कि रात्रिकालीन अज्ञात वाहन ने राहोद शहर में बैराठी वस्त्र संसार दुकान के सामने ठोकर मारकर गौ माता को बुरी तरह से घायल कर दिया ठोकर इतनी तेज थी की गौ माता के रीढ़ की हड्डी,पैर, जबड़ा बुरी तरह से डेमेज हो गया और बहुत ही नाजुक स्थिति बनी हुई थी गौ माता की और चालक गौ माता को उसी स्थिति में छोड़ कर भाग गया,,सुबह होते हो बैराठी वस्त्र संसार के संचालक कैलाश चंद्र अग्रवाल की नज़र गौ माता पे पड़ी और गौ माता की स्थिति को देख उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सक को फोन किया और नगर के व्यापारी सेवा समिति को सूचना दिया,,पशु चिकित्सक द्वारा तुरत आकार गौ माता का इलाज करते हुए दवाई इंजेक्शन लगाया गया और गौ माता की स्थिति को नाजुक बताते हुवे उनकी सेवा की बात कही,,व्यापारी सेवा समिति द्वारा गौ माता को सुरक्षित छायादार स्थान पे रखा गया और 2 दिन लगातार पशु चिकित्सक को बुला उनकी देख भाल और स्वस्थ की जानकारी लेते रहे, व्यापारी सेवा समिति निरंतर सेवा कामो, रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहती है