ऐतिहासिक,अद्वितीय हेल्थ चेकअप कैंप- 300 लोगों ने करवाई निशुल्क जांच- स्व.श्रीमती द्रोपती देवी अग्रवाल एवं स्वर्गीय केदारनाथ अग्रवाल (पहरियां वाले) की स्मृति में 17 सितंबर को संपन्न हुआ मेगा हेल्थ कैंप, अग्रवाल सेवा समिति नैला जांजगीर के सदस्यों ने भी दिया अहम योगदान




सर्व समाज के 300 मरीजो ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जांजगीर नैला जिला मुख्यालय में स्थापित श्रीमती द्रोपती देवी अग्रवाल केदारनाथ फाउंडेशन ने जहां अपने स्थापना के बाद से ही निरंतर सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में एक अनुकरणीय पहल की है, तो वहीं इस फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, तथा इस फेडरेशन के द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्रियों का वितरण, सर्व समाज के लोगों को देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की निशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधाओं का लाभ दिलाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है,तो वहीं इस फेडरेशन के सदस्यों द्वारा भी पूरी सक्रियता के साथ फेडरेशन स्थापना की उद्देश्यों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है, तथा श्रीमती द्रोपती देवी केदारनाथ अग्रवाल फाउंडेशन नैला जांजगीर द्वारा 17 सितंबर को नैला स्थित श्री अग्रसेन भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप मैं किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से 300 से भी अधिक लोगों ने पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा इस शिविर में जहां अग्रवाल सेवा समिति नैला जांजगीर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया तो वहीं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के भी प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सक इस शिविर में मौजूद रहे,जिसमें कैंसर जागरूकता से संबंधित भी विशेष रूप से प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई, तथा इस फाउंडेशन द्वारा विगत वर्ष भी नवरात्रि पर्व से पूर्व जहां जांजगीर- नैला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा के बड़े कार्य किए गए तो वहीं सफलतम निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी भव्य आयोजन कर सैकड़ो लोगों को चिकित्सा परामर्श सुविधा का लाभ दिया गया था
17 सितंबर 2025 को श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के पावन मौके पर श्री अग्रसेन भवन नैला में स्व. श्रीमती द्रौपदी बाई अग्रवाल एवं स्व. श्री केदारनाथ अग्रवाल जी (पहरिया वाले) की स्मृति में संपन्न मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर एवं श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला-जांजगीर के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाज हेतु विशाल स्वास्थ जागरूकता एवं निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैंप का भव्य आयोजन किया गया, इस शिविर को सफल बनाने शिविर के प्रायोजक संजय केदार अग्रवाल एवं डॉक्टर अजय कुमार अग्रवाल एवं मनीष कुमार अग्रवाल का विशेष योगदान रहा,शिविर का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी, मां सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र पर माल्याअर्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ एवं भगवान विश्वकर्मा जी की भी पूजा अर्चना की गई,शिविर में कैंसर जागरूकता को लेकर स्पीकर : डॉ. अमित वर्मा वरिष्ठ कैंसर सर्जन, अपोलो कैंसर सेंटर के विशेष मार्गदर्शन में अपोलो के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉ. रश्मि शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ. आकाश गर्ग(उदर (पेट) रोगविशेषज्ञ),डॉ.एम.पी. सामल (हृदय रोग विशेषज्ञ),डॉ. मंदार गोकाते (जनरल फिजिशियन),डॉ. संकेत ठाकरे (स्पाइन सर्जरी एवं हड्डीरोग विभाग),डॉ. विक्रम साहू (ज्वाइंट रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट एवं विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी विभाग) प्रमुख रूप से अपना चिकित्सा परामर्श के लिए उपस्थित रहे, इसके अलावा शिविर मेंनिःशुल्क जाँच: ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर जनरल वाइटल्स एवम टाइटन आई प्लस द्वारा निःशुल्क आँखों की जाँच की गई




