*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

चेंबर के कार्यकारी महामंत्री अमर सुल्तानिया ने कहा- जीएसटी के नए स्लैब से देश की जनता एवं अर्थव्यवस्था को होगा चौतरफ़ा लाभ, सुल्तानिया ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त

चेंबर के कार्यकारी महामंत्री अमर सुल्तानिया ने कहा- जीएसटी के नए स्लैब से देश की जनता एवं अर्थव्यवस्था को होगा चौतरफ़ा लाभ, सुल्तानिया ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त kshititech
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चेंबर के कार्यकारी महामंत्री अमर सुल्तानिया ने कहा- जीएसटी के नए स्लैब से देश की जनता एवं अर्थव्यवस्था को होगा चौतरफ़ा लाभ, सुल्तानिया ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त kshititech
चेंबर के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अमर सुल्तानिया जांजगीर

चेंबर के कार्यकारी महामंत्री अमर सुल्तानिया ने कहा- जीएसटी के नए स्लैब से देश की जनता एवं अर्थव्यवस्था को होगा चौतरफ़ा लाभ, सुल्तानिया ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त

शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम जनता और देशवासियों को दी गई जीएसटी के नए स्लैब की सौगात को लेकर जांजगीर-चांपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अमर सुल्तानिया ने कहा है कि यह निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक संगठित, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि और दीपावली के पूर्व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। यह नया स्लेब 22 सितम्बर से लागू होने जा रहा है जिसे लेकर अमर सुल्तानिया ने कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं और कई घरेलू सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती का सीधा फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा। इससे मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के परिवारों की जेब पर बोझ कम होगा तथा उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी। “जब जनता की खरीद क्षमता बढ़ती है तो बाजार में मांग और खपत भी बढ़ती है, जिसका सीधा असर देश की आर्थिक वृद्धि पर पड़ता है,” श्री सुल्तानिया ने कहा।

चेंबर के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अमर सुल्तानिया ने व्यापारिक दृष्टिकोण से बात करते हुए कहा कि कर दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने से टैक्स अनुपालन आसान होगा और व्यापारियों को राहत मिलेगी। इससे लेन-देन में पारदर्शिता आएगी और सरकार के लिए राजस्व संग्रह भी मजबूत होगा। उन्होंने इसे व्यापारी वर्ग और सरकार दोनों के लिए “विन-विन स्थिति” करार दिया,साथ ही उन्होंने माना कि कुछ विलासिता की वस्तुओं पर कर दरें बढ़ाई गई हैं, जिसका असर उच्च आय वर्ग पर होगा। लेकिन इसे उन्होंने देशहित में आवश्यक बताते हुए कहा कि “लक्जरी उत्पादों पर कर बढ़ाना उचित है, क्योंकि इससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा और उसी धन का उपयोग विकास कार्यों व जनकल्याण योजनाओं में किया जा सकेगा।”अमर सुल्तानिया ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय एक संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह कदम आम जनता को राहत देने, व्यापार को सरल बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने में महत्वपूर्ण साबित होगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button