*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

10 दिनों बाद भी पता नहीं चला कोरबा के गुमशुदा अशोक अग्रवाल का, 13 अक्टूबर से कोरबा से लापता है अशोक

10 दिनों बाद भी पता नहीं चला कोरबा के गुमशुदा अशोक अग्रवाल का, 13 अक्टूबर से कोरबा से लापता है अशोक kshititech
गुमशुदा नागरिक श्री अशोक अग्रवाल जी कोरबा

10 दिनों बाद भी पता नहीं चला कोरबा के गुमशुदा अशोक अग्रवाल का, 13 अक्टूबर से कोरबा से लापता है अशो

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- कोरबा शहर के प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य अशोक अग्रवाल 13 अक्टूबर 2025 को सुबह से ही घर से लापता हो गए हैं,तथा घर वालों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वे बिना बताए घर से चले गए हैं, तथा उनके हाथ में केवल एक थैला ही मात्र था, एवं 13 अक्टूबर को परिवार वालों ने जहां उनके लापता होने की सूचना सोशल मीडिया एवं पुलिस को के माध्यम से दी है, तो वहीं 10 दिनों बाद भी उनका कोई पता नहीं चलने से परिवारजन काफी चिंतित हैं, तथा परिवार जनों ने फिर से उनके लापता होने की एक सूचना जारी करते हुए बताया है कि श्री अशोक अग्रवाल जी(कोरबा) दिनांक 13-10-2025 को सुबह 4 बजे बगैर किसी को बताए घर से कहीं चले गए है। इनका मोबाइल भी घर पर ही है। किन्हीं को कोई खबर या देखे हो तो कृपया हमे सूचित करें।हुलिया – सफेद बाल, सफेद शर्ट और काला पैंट पहने हुए है।आखिरी बार उसलापुर स्टेशन,बिलासपुर के बाहर उसी दिन 13.10.25 को सुबह 8:30 में देखे गए हैं । उनकी गुमशुदा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क–9907957489 दीपक (पुत्र),9407777070 अंकित (भतीजा)9425226722 प्रदीप (भाई) को तत्काल दें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button