*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के सरकारी दफ्तरों को E ऑफिस बनाने पर जोर दिया कलेक्टर तोपनो ने, 27 अगस्त को संपन्न TL की मीटिंग में कलेक्टर साहब का सख्त निर्देश,अधिकारी सजगता एवं तत्परता के साथ करें दायित्वों का निर्वहन, 29 अगस्त को शक्ति में होगा तीन दिवसीय खेल महोत्सव, बुधवार सिंह कंवर को मिलेगी 4 लाख रुपये की सहायता राशि, शक्ति जिला शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन में पूरे प्रदेश में है अग्रणी जिला

शक्ति जिले के सरकारी दफ्तरों को E ऑफिस बनाने पर जोर दिया कलेक्टर तोपनो ने, 27 अगस्त को संपन्न TL की मीटिंग में कलेक्टर साहब का सख्त निर्देश,अधिकारी सजगता एवं तत्परता के साथ करें दायित्वों का निर्वहन, 29 अगस्त को शक्ति में होगा तीन दिवसीय खेल महोत्सव, बुधवार सिंह कंवर को मिलेगी 4 लाख रुपये की सहायता राशि, शक्ति जिला शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन में पूरे प्रदेश में है अग्रणी जिला kshititech
27 अगस्त को समय सीमा की बैठक को संबोधित करते कलेक्टर साहब

शक्ति जिले के सरकारी दफ्तरों को E ऑफिस बनाने पर जोर दिया कलेक्टर तोपनो ने, 27 अगस्त को संपन्न TL की मीटिंग में कलेक्टर साहब का सख्त निर्देश,अधिकारी सजगता एवं तत्परता के साथ करें दायित्वों का निर्वहन, 29 अगस्त को शक्ति में होगा तीन दिवसीय खेल महोत्सव, बुधवार सिंह कंवर को मिलेगी 4 लाख रुपये की सहायता राशि

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बचे पौधरोपण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने राजस्व विभाग के ई-कोर्ट न्यायालयो में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, एग्रीस्टेक के माध्यम किसान पंजीयन समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए एवं फार्मर आईडी निर्माण की स्थिति, लोक निर्माण विभाग अंर्तगत सड़क निर्माण हेतु भू अर्जन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की विभागवार जानकारी ली तथा तेजी से लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सक्ती में होगा खेल व फिटनेस गतिविधियों का आयोजन,सक्ती में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार और जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त को भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। साथ ही वर्ष 2019 से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 29 अगस्त को ही फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ भी किया गया था। इसी कड़ी में सक्ती जिले में 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इन आयोजनों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ, फिटनेस टॉक, वाद-विवाद एवं साइकिल रैली जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में 29 अगस्त 2025 को सामुदायिक भवन सक्ती में सुबह की असेंबली में मेजर ध्यानचंद को श्रध्दांजली, फिट इंडिया शपथ और 60 मिनट के स्थानीय स्तर पर प्रचलित आउटडोर खेल एवं मनोरंजन गतिविधियां, सांसद खेल महोत्सव – इस अवसर पर माननीय सांसदगणों से संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्यालय में संसद खेल महोत्सव, 30 अगस्त 2025 को नंदेली भांठा मैदान और खेलो इंडिया लघु केंद्र रगजा में खेल से संबंधित विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, फिटनेस टॉक एवं स्थानीय स्तर पर प्रचलित इनडोर गेम्स का आयोजन, 31 अगस्त 2025 को बाजार चौक सक्ती में “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य सायकल रैली निकाली जाएगी। यह रैली बाजार चौक सक्ती से प्रारंभ होकर सेजेस सक्ती तक निकाली जाएगी। उक्त आयोजन में सभी आयु वर्ग के विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र, छात्राऐं, जिला खेल संघ संस्था के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी भाग ले सकते है। जिला खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव, विद्यालय, महाविद्यालय के प्रचार्य, प्रधान पाठकों से अनुरोध है कि आप अपने-अपने संस्था के खिलाडी, छात्र-छात्राओं को सूचित कर निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराते हुए स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगें

आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

सक्ती-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सिंघनसरा निवासी मृतक स्व. श्रीमती कमला कंवर को लू लगने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पुत्र बुधवार सिंह कंवर पिता स्व. श्री संगता कंवर को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।

Back to top button