19 जनवरी को होंगे अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार के अध्यक्ष के चुनाव, पवन मोदी एवं राकेश बंसल हैं अध्यक्ष के दावेदार,बाराद्वार की अग्रवाल सेवा समिति राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है अपनी सक्रियता के लिए



19 जनवरी को होंगे अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार के अध्यक्ष के चुनाव, पवन मोदी एवं राकेश बंसल हैं अध्यक्ष के दावेदार,बाराद्वार की अग्रवाल सेवा समिति राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है अपनी सक्रियता के लिए,दो वर्षों के लिए चुना जायेगा अध्यक्ष
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-बाराद्वार शहर में दशकों से स्थापित अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित सशक्त संस्था श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रत्येक 2 वर्षों में होने वाले निर्वाचन आगामी 19 जनवरी 2026 को होंगे तथा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक श्री अग्रसेन भवन बस स्टैंड बाराद्वार में जहां मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी तो वहीं श्री अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में विधिवत निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन दाखिले एवं अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण करवाने के बाद वर्तमान अध्यक्ष पवन मोदी एवं राकेश बंसल इस चुनाव में उम्मीदवार के रूप में है, तथा अध्यक्ष निर्वाचन में अग्रवाल समाज बाराद्वार में निवास रत प्रत्येक अग्रवाल परिवारों से ऐसे ऐसे महिला एवं पुरुष जिनकी उम्र 25 वर्ष पूर्ण हो चुकी है,वे इस निर्वाचन में मतदाता के रूप में अपना वोट डालेंगे तथा अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार के होने वाले निर्वाचन को लेकर जहां दोनों ही उम्मीदवार अपना- अपना जनसंपर्क कर रहे हैं, तो वहीं निर्वाचन को लेकर भी बाराद्वार शहर में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है
सक्रिय सामाजिक संस्था है अग्रवाल सेवा समिति
बाराद्वार शहर में मे भी श्री अग्रवाल सेवा समिति सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, तथा प्रतिवर्ष श्री अग्रसेन जयंती समारोह के आयोजन के साथ ही वर्ष भर विभिन्न प्रकार के सेवा तथा रचनात्मक कार्य किए जाते हैं, तो वहीं बाराद्वार शहर के मुख्य मार्ग में बस स्टैंड पर सर्व सुविधा युक्त बृहद अग्रसेन भवन का भी निर्माण किया गया है, तथा इस भवन में वर्ष पर शादी, ब्याह, मांगलिक आयोजन तथा विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम होते हैं, तथा यह भवन सर्व समाज के लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है
अग्रवाल समाज के दान दाताओं के सहयोग से बनाया गया है भवन
साथ ही अग्रसेन भवन को सर्व सुविधायुक्त बनाने की दिशा में लगातार समाज के दानदाताओं के सहयोग से इसे नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, एवं वर्तमान अध्यक्ष पवन मोदी के नेतृत्व में भी जहां इस अग्रसेन भवन में निर्माण के कार्य किए गए तो वहीं विगत वर्षों में भी तात्कालिक अध्यक्ष मनमोहन जिंदल के प्रयासों से भी अग्रसेन भवन के निर्माण कार्य को नई दिशा मिली थी तथा बाराद्वार का अग्रसेन भवन वर्तमान में पूरे क्षेत्र में एक अच्छे सामाजिक भवन के रूप में अपनी पहचान रखता है
अध्यक्ष निर्वाचन के बाद गठन होगा कार्यकारिणी का
अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद कार्यकारिणी का गठन निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ जनों के सहयोग से किया जाता है
समाज के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मंचो पर सम्मानित हो चुकी है अग्रवाल सेवा समिति
अग्रवाल सेवा समिति अपनी सक्रियता के चलते अग्रवाल समाज के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक मंचो पर भी सम्मानित हो चुकी है



