*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सांसद जी के हाथों सम्मानित हुआ शक्ति जिले का शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पटेल को मिला सम्मान, झांकियो की प्रस्तुति पर मिला पहला स्थान

सांसद जी के हाथों सम्मानित हुआ शक्ति जिले का शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पटेल को मिला सम्मान, झांकियो की प्रस्तुति पर मिला पहला स्थान kshititech
जिला शिक्षा अधिकारी सम्मान ग्रहण करते हुए

सांसद जी के हाथों सम्मानित हुआ शक्ति जिले का शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पटेल को मिला सम्मान, झांकियो की प्रस्तुति पर मिला पहला स्थान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद समिति कमलेश जांगड़े एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के हाथों शक्ति जिले के शिक्षा विभाग को झांकियो की प्रस्तुति में प्रथम स्थान का गौरव हासिल हुआ, इस अवसर पर शक्ति जिले की जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं शक्ति विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक पटेल ने यह सम्मान ग्रहण किया तथा अतिथियों ने भी शक्ति जिले में शिक्षा विभाग की सक्रियता एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम जेठा मैदान में प्रस्तुत झांकी छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी, नवाचारपूर्ण एवं समावेशी शैक्षिक योजनाओं को प्रदर्शित करती है,जिनका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण, समान, तकनीक-समर्थ एवं भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करना है।झांकी में प्राथमिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा तक की प्रमुख योजनाओं को सजीव रूप में दर्शाया गया है। इनमें विशेष रूप से पीएम श्री शाला, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय योजना को प्रमुखता दी गई है, जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, आधुनिक अधोसंरचना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त, मध्याह्न भोजन योजना के माध्यम से विद्यार्थियों के पोषण एवं उपस्थिति को सुनिश्चित करने,योग शिक्षा, खेल एवं कला शिक्षा, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर,अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों को भी झांकी में दर्शाया गया है।झांकी का एक प्रमुख आकर्षण डिजिटल शिक्षा एवं तकनीकी नवाचार है। इसमें डिजिटल स्कूल, स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन शिक्षण सामग्री,ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म तथा आईटी आधारित शिक्षण को प्रदर्शित किया गया है, जिससे विद्यार्थी आधुनिक ज्ञान से जुड़ सकें।विशेष रूप से झांकी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI), कोडिंग, रोबोटिक्स, डेटा साइंस एवं डिजिटल स्किल आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है। यह दर्शाया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित न रखकर, उन्हें भविष्य की तकनीक, नवाचार एवं रोजगारपरक कौशल से सुसज्जित करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। AI आधारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या समाधान क्षमता, नवाचार और आत्मनिर्भरता विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि छत्तीसगढ़ का युवा वर्ग डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।यह झांकी इस सशक्त संदेश को प्रस्तुत करती है,शिक्षा से सशक्त विद्यार्थी, तकनीक से सशक्त छत्तीसगढ़

प्रातिक्रिया दे

Back to top button