शिक्षा अधिकारियों ने भी जब करी अनुनय के विद्यार्थियों की प्रशंसा- वाद विवाद प्रतियोगिता में अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति, सड़क सुरक्षा पर आयोजित था डिबेट कार्यक्रम, विद्यालय के बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिया जागरूकता का परिचय




वाद विवाद प्रतियोगिता में अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुति, सड़क सुरक्षा पर आयोजित था डिबेट कार्यक्रम, विद्यालय के बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिया जागरूकता का परिचय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ती विकासखण्ड स्तर पर आयोजित सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा विषय पर वाद–विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन श्रीमती कमलादपी गबेल प्रभारी प्राचार्य परसदाखुर्द, सुरेश जयसवाल प्रभारी प्राचार्य खैरा, राजकुमार पटेल एबीईओ, छवि राठौर व्याख्याता पोरथा, जी आर दिनकर बीआरसी सक्ती, नीलिमा बडगे एबीईओ के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें अनुनय कान्वेंट स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागी दल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. यह प्रतियोगिता राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता लाना तथा समाज को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना है। इस अवसर पर अनुनय कॉन्वेंट स्कूल, सक्ती की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता दल मैं भाग लेने वाले विद्यार्थियों में कृष्णा पटेल, प्रमात भारद्वाज. लियांशु चन्द्रा नूपुर साहू ओजस गोंड पक्ष में तर्क वितर्क किया तथा विपक्ष पक्ष में देवांशी यादव अमन देवांगन दामिनी साहू नेहा जायसवाल चिरायु गबेल ने किया. प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रभावशाली ढंग से पक्ष और विपक्ष के तर्क प्रस्तुत किए तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम रफ्तार नियंत्रण, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, मोबाइल फोन से परहेज एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके व्यक्तित्व विकास में ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।आयोजन में निर्णायकों एवं उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया।विद्यालय के डायरेक्टर योगेश साहू, प्रिंसिपल किरण श्रीवास, निखिल साहू, बिंदा देवांगन, राखी साहू, अरुणा तिवारी, उमा पटेल, मधुलता राठौर एवं स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं है.
