*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आजादी के पूर्व से ही किया जा रहा है खरसिया में दशहरा का आयोजन,मूला बुला मेला के द्वारा स्थापित परम्परा को निभा रहे नगरवासी,विराट आयोजन के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध है खरसिया का दशहरा नवरात्र महोत्सव, 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी उत्सव के साथ होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन

आजादी के पूर्व से ही किया जा रहा है खरसिया में दशहरा का आयोजन,मूला बुला मेला के द्वारा स्थापित परम्परा को निभा रहे नगरवासी,विराट आयोजन के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध है खरसिया का दशहरा नवरात्र महोत्सव, 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी उत्सव के साथ होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन kshititech
नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन
आजादी के पूर्व से ही किया जा रहा है खरसिया में दशहरा का आयोजन,मूला बुला मेला के द्वारा स्थापित परम्परा को निभा रहे नगरवासी,विराट आयोजन के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध है खरसिया का दशहरा नवरात्र महोत्सव, 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी उत्सव के साथ होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन kshititech
खरसिया में दशहरे मेले पर होगा रावण दहन
आजादी के पूर्व से ही किया जा रहा है खरसिया में दशहरा का आयोजन,मूला बुला मेला के द्वारा स्थापित परम्परा को निभा रहे नगरवासी,विराट आयोजन के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध है खरसिया का दशहरा नवरात्र महोत्सव, 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी उत्सव के साथ होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन kshititech
खरसिया में दशहरे मेले पर होगा रावण दहन

आजादी के पूर्व से ही किया जा रहा है खरसिया में दशहरा का आयोजन,मूला बुला मेला के द्वारा स्थापित परम्परा को निभा रहे नगरवासी,विराट आयोजन के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध है खरसिया का दशहरा नवरात्र महोत्सव, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-आजादी के पूर्व भारत छोड़ो आंदोलन के बाद खरसिया नगर के कुछ युवाओं द्वारा गौमाता और गौशाला के सहयोग के लिए दशहरा महोत्सव आरंभ किया गया था जनचर्चा और बुजुर्गों के बताए अनुसार सर्वश्री बुला राम शर्मा, मेला राम अरोरा, इन्दर सिंह सलूजा, सादीराम बिसायती, महावीर सराफ, उमरावमल अग्रवाल, भोलाराम शायरे(पेंटर), मन्नू लाल शर्मा, अंबुले (सांवरिया टाकीज) आदि जो कि गौ माता गौशाला के सहयोग के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरण करते हुए अपना योगदान देते थे। इन्हीं लोगों और इनके साथियों द्वारा स्थानीय प्लेटियर मैदान(रेल्वे मैदान) में सर्वप्रथम विराट विजयादशमी दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। दशहरा महोत्सव प्रारंभ से ही दो दिनों तक चलता था जिसमें दूर दूर से आए हुए नाटक मंडली नाचा रामलीला गम्मत संगीत पार्टी द्वारा अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते थे खरसिया नगर पूरे 24 घंटे जागता था दुकानें 24-24 घंटे खुली रहती थी। आने वाले समय में इस आयोजन में जननेता लखीराम जी,राय साहब बनवारी लाल, गोविंदराम अग्रवाल, गोपीराम गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, जागेराम शर्मा, बैद्य बेगराज शर्मा, केवल राम अग्रवाल, फूलचंद राम कुमार, और इनके साथी भी इससे जुड़ते चले गए और समय के साथ साथ इसकी प्रसिद्धि और इसकी विशालता भी बढ़ती चली गई और इसका आयोजन टाउन हाल के विशाल मैदान में किया जाने लगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा विशाल दशहरा मेला का आयोजन नगर के टाउनहाल मैदान में होने जा रहा है । उक्त मैदान में तरह तरह के व्यंजनों से सुसज्जित दुकाने लगी होंगी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध आतिशबाजी भी इस बार टाउनहाल मैदान में देखने को मिलेगी वही 2 अक्टूबर को ही रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे राजा राम के हाथों सम्पन्न होगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी नाइट का भव्य आयोजन भी समिति द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से रखा गया है ।

दशहरा में छत्तीसगढ़ी नाइट, राम राज्य गद्दी पर होगा सुनील पाल का हास्य कवि सम्मेलन

अगले दिन 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी के पावन उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार (1) सुनील पाल (लाफ्टर चैलेंज के विनर) मुम्बई, महाराष्ट्र,(2) अमित शर्मा वीर रस कोटा राजस्थान, (3)अनिरुद्ध मद्धेशिया लाफ्टर फेम कानपुर उत्तर प्रदेश,(4) सोनल जैन श्रृंगार गीत सूरत गुजरात, (5)सुंदर कटारिया हास्य हंगामा हिसार हरियाणा,(6)प्रेरणा ठाकरे हास्य व्यंग्य नीमच, मध्य प्रदेश से है, ये सभी देश के प्रसिद्ध कविगण है जो अपनी कवितापाठ के माध्यम आप सभी को हंसाएंगे गुदगुदाएंगे। रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद राधेश्याम राठिया अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग करेंगे अतिविशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा होंगे, उमेश पटेल विधायक खरसिया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिखा रविन्द्र गबेल होंगी। समिति इस प्रकार से है संयोजक बजरंग अग्रवाल (एलआर) महेश साहू, अध्यक्ष रूपेश सराफ, सचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष साहिल शर्मा चीनू, सह संयोजक सतीश अग्रवाल, रामनारायण सोनी(सन्टी), उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा पत्रकार, सह सचिव राधे राठौर, सौरभ बीडी, अमित,विशेष आमंत्रित सदस्य में सभी पार्षदों को शामिल किया गया है,

नवरात्र महोत्सव दशहरा महोत्सव और मीना बाज़ार लगाते हैं मेले में चार चांद

खरसिया नगर हमें नवरात्र महोत्सव भी बहुत ही धूमधाम और उत्साह भक्तिभाव से मनाया जाता है। इसमें आसपास के क्षेत्र से भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए दस दिनों तक खरसिया आती है और यहां लगे मीना बाजार और उसमें लगे बड़े बड़े झूलों का भी आनंद उठाती है। नवरात्र महोत्सव, दशहरा, मीना बाज़ार, और उसमें लगे झूले इस विराट दशहरा महोत्सव में 4 चांद लगा देते है। खरसिया नगर की तीसरी पीढ़ी के युवा सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में विगत कई दिनों से दिन रात लगे हुए है जिनके कार्यों की नगर में भूरी प्रशंसा भी की जा रही है।

विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वागत द्वार अध्यक्ष कमल गर्ग ने किया भूमिपूजन,क्षेत्र वासियों के लिये आदर्श स्थल है स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – कमल गर्ग

सक्ति-सर्व सुविधायुक्त विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जो कि नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अपनी सुंदरता और मनोहारी दृश्यों के साथ तेजी से लोकप्रिय एवं व्यवस्थित हो रहा है। बताते चलें कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेंस्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों के लिए अलग-अलग फिटनेस जिम, बॉलीबॉल ग्राउंड, कैरम, शतरंज और आने वाले समय में बॉक्स क्रिकेट सहित बुजुर्गों के टहलने के लिये गार्डन और एक्यूप्रेसर वाले पाथवे बच्चों के खेलने के लिए घास का मैदान झुले तथा सुरम्य वातावरण में योगाभ्यास के लिए योगस्थल आदि क्षेत्रवासियों को आकर्षित करते हैं और क्षेत्रवासी यहां आकर सभी प्रकार के तनाव से मुक्त महसूस करते हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि कमल गर्ग के विगत कार्यकाल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था, जिसे कमल गर्ग के पुनः अध्यक्ष बनने के बाद कॉम्पलेक्स का जीर्णोद्धार किया जा रहा है बंद पड़े स्विमिंग पूल सहित सभी सुविधाओं को फिर से प्रारंभ किया गया है। जिससे कि क्षेत्रवासियों का यहां पुनः आगमन प्रारंभ हो गया है। विशेषकर महिलाओं बुजुर्गों एवं बच्चों में एक नया जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है। आज नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंच मार्ग और पाथवे पार्किंग स्थल के सामने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वागत द्वार का भूमिपूजन किया गया। आने वाले समय में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पाथवे और पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में और भी विकसित करते हुए खेल व जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही युवाओं को खेलों के प्रति और फिटनेस के प्रति जागरूक किए जाने का अभियान चलाया जाएगा। हमारा मूल उद्देश्य भी यही है कि युवाओं को अपने शरीर के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत किया जाए ताकि वह नशे से दूर रहे। मेरा मानना है कि जो व्यक्ति जो युवा अपने शरीर से प्यार करेगा वह नशे से हमेशा दूर रहेगा। क्षेत्रवासियों की सेवा के साथ-साथ मेरा युवाओं से यह आग्रह और दिली इच्छा भी है कि क्षेत्र का हर युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा प्राप्त करते हुए शिक्षा और खेलों में आगे बढ़ने के साथ क्षेत्र और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button