स्वच्छता को चिढ़ा रहे तालाब– नगर पालिका जांजगीर नैला की उदासीनता से प्रसिद्ध भीमा तालाब हो रहा अनुपयोगी, गंदगी एवं बदबू से परेशान है शहर वासी, विकास के नाम पर कागजों पर चल रहे कार्य, जिला मुख्यालय के तालाबों का है यह हाल तो जिले में क्या होगा हाल, शासन के लग गए करोड़ों रुपए फिर भी हाल है जस का तस, पालिका में चल रहा मोटे कमीशन का खेल
स्वच्छता को चिढ़ा रहे तालाब– नगर पालिका जांजगीर नैला की उदासीनता से प्रसिद्ध भीमा तालाब हो रहा अनुपयोगी, गंदगी एवं बदबू से परेशान है शहर वासी, विकास के नाम पर कागजों पर चल रहे कार्य, जिला मुख्यालय के तालाबों का है यह हाल तो जिले में क्या होगा हाल, शासन के लग गए करोड़ों रुपए फिर भी हाल है जस का तस
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जांजगीर-चांपाब जिला मुख्यालय जांजगीर के लोग ऐतिहासिक भीमा तालाब में फैली गंदगी और बदबू से खासे परेशान हैं। खासकर, भीमा तालाब के पानी से उठने वाली दुर्गंध से मॉर्निंग वॉक करने वालों को बड़ी दिक्कत हो रही है। जबकि, इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष से कई बार की जा चुकी है परंतु, उनके द्वारा इस ओर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिला मुख्यालय जांजगीर में स्थित ऐतिहासिक भीम तालाब एवं इसके परिसर का सौंदर्यीकरण जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला द्वारा बीते वर्ष करोड़ों की लागत से कराया गया था। सौंदर्यीकरण के तहत यहां विभिन्न निर्माण कार्य हुए थे, जिससे भीमा तालाब और पूरा परिसर चकाचक हो गया था। परन्तु, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के जिम्मेदारों की लापरवाही से भीमा तालाब परिसर की सुंदरता दिनों-दिन कम होती जा रही है
भीमा तालाब परिसर में लगी अधिकांश लाइटें जहां खराब हो चुकी हैं तो वही फाउंटेन एवं अन्य उपकरण भी कई महीनों से बंद हैं, जिससे भीमा तालाब परिसर की चमक फीकी पड़ गई है। दूसरी ओर, भीमा तालाब में मछलियों के लिए चारा डाले जाने तथा नाली के जरिए पूरे नगर का गन्दा पानी मिलने के कारण तालाब का पानी गंदा और बदबूदार हो गया है। आलम यह है कि बदबू के कारण तालाब के आसपास रहने वाले लोगों का जहां घरों में रहना मुश्किल हो गया है तो वहीं तालाब के परिसर में रोजाना मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी बड़ी दिक्कत हो रही है। भीमा तालाब के आसपास के लोगों ने बताया कि काफी समय से तालाब की साफ-सफाई नहीं हुई है। इसके कारण तालाब में बहुत अधिक गंदगी हो गई है। तालाब में अधिक गंदगी के कारण बदबू आने लगी है। मॉर्निंग वॉक ग्रुप के लोगों ने बताया कि भीमा तालाब की गंदगी को साफ करने की मांग कई बार नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष से की गई है, लेकिन इस ओर नगरपालिका के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तालाब के आसपास के मोहल्ले के लोगों का कहना है कि भीमा तालाब के पानी का उपयोग वो नहाने, कपड़े धोने व अन्य कार्यों के लिए करते हैं, लेकिन वर्तमान में तालाब का पानी अत्यधिक गंदा हो गया है। इसकी सफाई नहीं होने से तालाब में गंदगी फैल गई है, जिसके कारण उन्हे परेशानी हो रही है