MISHION HEALTH-कलेक्टर नूपुर एवं सीएमएचओ डॉक्टर सूरज राठौर के प्रयासों से शक्ति के अस्पताल में 6 डॉक्टरों की सेवाएं हैं उपलब्ध, सालों पूर्व चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था अस्पताल, नूपुर के प्रयासों से मिशन हेल्थ को मिली गति, सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा कर संतुष्ट हैं नागरिक
कलेक्टर नूपुर एवं सीएमएचओ डॉक्टर सूरज राठौर के प्रयासों से शक्ति के अस्पताल में 6 डॉक्टरों की सेवाएं हैं उपलब्ध, सालों पूर्व चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था अस्पताल, नूपुर के प्रयासों से मिशन हेल्थ को मिली गति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- एक समय था जब शक्ति के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते यहां आने वाले मरीज बेहद परेशान रहते थे, तथा शासन भले प्रतिवर्ष लाखों रुपए अस्पताल पर खर्च करता है, किंतु चिकित्सकों की कमी के चलते यहां मरहम पट्टी के अलावा और कोई इलाज नहीं हो पा रहा था, किंतु यह सभी संभव हुआ है शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के सकारात्मक प्रयासों से, जिन्होंने मिशन हेल्थ के तहत शक्ति अस्पताल को सजाया-सवारा,तथा इसे नई गति थी एवं इस कार्य में सहयोग दिया नवगठित शक्ति जिले के प्रथम जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने, जिन्होंने कलेक्टर मैडम के दिशा निर्देशन में सरकारी अस्पताल की समस्याओं को अवगत करा कर इस दिशा में एक अच्छी पहल की, तथा आज शक्ति का सरकारी अस्पताल 6 डॉक्टरों की सेवाओं के साथ मरीजों को एक बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा
कलेक्टर श्रीमति नुपुर राशि पन्ना के मिशन हेल्थ का एक नया आयाम अब सक्ती जिले के इतिहास में जुड़ गया है पहली बार सक्ती के सीएचसी अस्पताल में स्त्री रोग, निश्चेतना, मेडिसिन ,नेत्र रोग , जनरल सर्जरी तथा शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक, कार्यरत है। स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ कल्पना राठौर , मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ समीर अग्रवाल तथा डॉ सरजू राठिया, निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ शीतल दास, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश बंजारे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शगुप्ता अमीन अपनी चिकित्सकीय सेवा सक्ती सीएचसी में दे रहे हैं। साथ ही संस्था में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ राहुल अग्रवाल की नियुक्ति हो चुकी है। नवीन जिला सक्ती में जिला स्थापना उपरांत विगत 1 वर्ष में 568 सफल सीजेरियन, 10 जटिल गर्भाशय सर्जरी तथा 361 महिला नसबंदी कर के स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन और उनकी टीम सक्ती में अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुके है
साथ ही दो मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मेडिकल गहन चिकित्सा यूनिट संचालित कर कार्डियो बीमारी के 3 , सर्प दंश के 2, गंभीर स्वांस रोग के 7, हाई ब्लड प्रेशर के 22 , शुगर के 2 तथा अन्य मिलाकर कुल 90 भर्ती मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है इसी तरह नवजात शिशुओं के इलाज में पीलिया 51, जन्मजात संक्रमण के 33, इम्यूचर बेबी 12 केस का इलाज किया गया है। समुचित संसाधनों और स्टाफ के बीच चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा कार्य उल्लेखनीय है कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना समय समय पर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर विशेषज्ञ चिकित्सको से उनकी कार्य कुशलता और उनको कार्य में आने वाली कठनाइयों के संबध में चर्चा करते आ रहे है साथ कठिनाइयों के निदान हेतु नित्य नए प्रयास करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरज सिंह राठौर को मार्ग दर्शन दे रहे है यही कारण है आज समुचित संसाधनों के बीच चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सक सक्ती के सीएचसी अस्पताल में अपने सेवा देने उत्सुकता दिखा रहें हैं।