डभरा पुलिस की सक्रियता– बलात्कार के आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार, डभरा टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से जुआ,सट्टा पर भी हो रही ताड़-बतोड़ करवाई, अपराधियों में दशहत, नरेंद्र यादव ने कहा– थाना क्षेत्र में निरंतर शांति बनाए रखना पुलिस है संवेदनशील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के पुलिस थाना डभरा में नगर निरीक्षक नरेंद्र यादव की सक्रियता से इन दोनों जहां पुलिस प्रशासन अपराधों पर अंकुश लगाने तत्परता के साथ कार्रवाई कर रहा है,तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीआई नरेंद्र यादव भी निरंतर पुलिस थाना डभरा में दर्ज मामलों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधियों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं कर रहे हैं, एवं टीआई नरेंद्र यादव अपनी पूरी टीम के साथ जहां डभरा थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त कर छोटे-बड़े आए दिन घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं नरेंद्र यादव की पदस्थापना के बाद से ही पूरे थाना क्षेत्र में आम जनता के मन में भी पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना बलवती हुई है, एवं आम नागरिक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं, तो वहीं टीआई नरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी पूरे क्षेत्र में जुआ एवं सट्टा पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों को लगातार चेतावनी दे रही है, एवं समय-समय पर कार्रवाई भी कर रही है
इसी श्रृंखला में डभरा पुलिस ने बलात्कार के आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की है,दिनांक 02.10.2023 को थाना डभरा क्षेत्र में रहने वाली पीडिता एक्स अपने बड़ी बहन के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी राकेश अंचल ग्राम देवगांव थाना डभरा का रहने वाला जो अक्सर अपने काम से पीड़िता के गाँव आना-जाना करता था। उसका पीडिता से बातचीत होते रहता था बातचीत के दौरान पीड़िता को तुम से शादी करूँगा कहकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और पीड़िता के इच्छा के विरूद्ध शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किया है। इस दौरान आरोपी राकेश अंचल के द्वारा पीडिता का कई बार दैहिक शोषण किया गया तथा पीडिता के द्वारा शादी करने की बात पर वह हमेशा बात को टाल देता था। पीड़िता के द्वारा इन सभी बातों को अपनी बड़ी बहन एवं जीजा को अवगत कराया गया तथा उनके समझाईश पर थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 323/ 23 धारा 376 (2) (n) भादवि पंजीबद्ध कराया गया। घटना के बारे में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक नरेन्द्र यादव के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा सुभाष दास को अवगत कराकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। इस दौरान पीड़िता के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराने की जानकारी आरोपी राकेश अचल को हो गयी थी इसलिए वह अपने देवगांव स्थित घर से फरार होकर ढोढीपारा कोरबा सी.एस.ई.बी. चौकी स्थित सकुनत में जाकर छिपा हुआ था। जिसे थाना प्रभारी डभरा, निरीक्षक नरेन्द्र यादव के द्वारा संवेदनशीलता से त्वरित कार्यवाही करते हुए ढोढीपारा कोरबा सी.एस.ई.बी. चौकी से पकड़कर गिरफ्तार किया गया है तथा आज दिनांक 02.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक नरेन्द्र यादव एवं समस्त स्टॉप थाना डभरा की सक्रिय योगदान रहा