डभरा पुलिस की सक्रियता से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टी आई नरेंद्र यादव की सक्रियता से पूरे क्षेत्र में चोरों की आई शामत, टी यादव ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अपराधी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के अंतर्गत पुलिस थाना डभरा के टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से पूरे क्षेत्र में चोरों की शामत आ गई है, तथा अपराधों पर अंकुश लगाने जहां पुलिस ठोस कार्रवाई करने में जुटी हुई है तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर डभरा पुलिस काम कर रही है
जिला-सक्ती थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता के द्वारा जिला में हो रहे चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये हैं। जिस पर लगातार आसपास क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर संदेही शशी कुमार बंजारे पिता केशव प्रसाद बंजारे उम्र 23 वर्ष एवं बिजय कुमार मिरी पिता स्व. कृष्णा लाल उम्र 32 वर्ष दोनो साकिन बघौद, थाना डभरा, जिला-सक्ती के द्वारा दिनांक 29.12. 2023 को कोटमी साप्ताहिक बाजार, थाना डभरा से मो.सा. एच.एफ डिलक्स क्र.सी. जी. 11 ए.एफ.5229 उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये हैं। मोटर सायकल को आरोपी के निशानदेही में आरोपी शशी कुमार बंजारे के कब्जे एवं उक्त मोटर सायकल एवं आरोपी विजय मिरी से मोटर सायकल के आगे-पीछे का नम्बर प्लेट एवं पॉना 10.12.19 के.व्ही.एच. लिखा हुआ को बरामद किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, स.उ.नि. नावागौटिया जोशिला एवं अन्य स्टॉफ का विशेष योगदान रहा