चिकित्सा से राजनीति की ओर– शासकीय सेवा से रिटायर हुए जिले के पूर्व आयुर्वेद अधिकारी डॉ परसराम शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, डॉ.परस परस शर्मा ने कहा-कांग्रेस संगठन के निर्देशों का करूंगा पालन
चिकित्सा से राजनीति की ओर– शासकीय सेवा से रिटायर हुए जिले के पूर्व आयुर्वेद अधिकारी डॉ परसराम शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, डॉ.परस परस शर्मा ने कहा-कांग्रेस संगठन के निर्देशों का करूंगा पालन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- जांजगीर-चांपा जिले में जिला आयुर्वेद अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए एवं पूरे जिले में वर्षों तक शासकीय कार्यक्रमों में एक कुशल मंच संचालक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले डॉक्टर परसराम शर्मा को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अनुशंसा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर 8 जुलाई 2023 को नियुक्त किया है, तथा प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से डॉ परसराम शर्मा ने भी कहा है कि कांग्रेस कमेटी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ काम करुगा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा राज्य के सभी वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम किया जा रहा है एवं सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संगठन को प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लाक स्तर तक मजबूत करने की दिशा में प्रयास करूंगा
वहीं डॉ परसराम शर्मा की इस नियुक्ति से कांग्रेस जनों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है,ज्ञात हो कि डॉ. परसराम शर्मा जांजगीर-चांपा जिले में जिला आयुर्वेद अधिकारी के रूप में दशकों तक काम करते रहे एवं छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष के अलावा विभिन्न पदों पर वे कार्यरत थे, एवं डॉ परसराम शर्मा अविभाजित जांजगीर चांपा जिले के समय से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हैं, एवं उनका आम जनता तक काफी जनाधार देखा जाता है