रेलवे के सीनियर डीसीएम से मुलाकात की प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चैयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल ने, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच की ई बैटरी कार सेवा की दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-24 मई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश प्रताप त्रिवेदी से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन एवं रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के डॉ. अशोक अग्रवाल ने सौहाद्र मुलाकात की, उन्हें बुके भेंट कर पदभार ग्रहण करने की बधाई देते हुए डॉ अशोक अग्रवाल ने कहा कि, उनके आगमन से निश्चित ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिवीजन का चौमुखी विकास होगा, विषयों पर उनकी गंभीर समझ और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता से वे अत्यंत प्रभावित हैं,डॉ अग्रवाल ने त्रिवेदी जी से रायपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले 11 वर्षों से रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित निशुल्क इलेक्ट्रिक बैटरी कार के बारे में बताते हुए कहा कि, उनकी संस्था द्वारा विकलांग वृद्ध एवं बीमार यात्रियों के लिए मुख्य द्वार से उनके कोच तक जाने और आने के लिए निशुल्क सेवाएं, जन सहयोग से पिछले 11 वर्षों से लगातार दी जाती रही है। सेवाओं को समय के अनुसार और बेहतर बनाए जाने के लिए, सर्व सुलभता और सेवाएं प्राप्त करने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखने के उद्देश्य से, सेवाओं को बेहतर करने के लिए आपका मार्गदर्शन चाहते हैं, इस संबंध में जारी किए जाने वाले क्यू आर कोड के बारे में भी उन्हें बताया गया, दोनों गाड़ियों की सुरक्षा एवम् चार्जिंग पॉइंट हेतु एक उचित स्थान उपलब्ध कराने हेतु भी निवेदन किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और संबंधित कमर्शियल अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वह शीघ्र ही इस संबंध में उचित कार्यवाही कर दोनों गाड़ियों के लिए स्थान उपलब्ध कराएं, क्यूआर कोड को भी नियमों के अनुसार जारी करें और उन्हें सूचित करें।
यात्री सुविधाओं के विस्तार के बारे में चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि, रायपुर रेलवे स्टेशन का बहुत ही जल्द नया कायाकल्प होने जा रहा है, इसे एक आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है,इसमें जब कभी भी संस्था को उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी वह सदैव तत्पर रहेंगे