



निशानियां परिवार बिलासपुर के डॉ. अमन अग्रवाल बने एमडी रेडियोलॉजिस्ट, 14 जुलाई को घोषित परिणामों में अमन को मिली सफलता, बिलासपुर के परसराम निशानियां के सुपौत्र एवं शक्ति के प्रतिष्ठित गोयल परिवार के नाती हैं डॉ.अमन अग्रवाल
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-14 जुलाई को घोषित परिणामों में बिलासपुर के प्रतिष्ठित निशानिया परिवार के डॉ. अमन अग्रवाल ने एमडी रेडियोलॉजिस्ट चयन के रूप में सफलता अर्जित की है,तथा डॉ.अमन अग्रवाल बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित निशानियां ट्रेडर्स के संचालक परसराम निशानियां एवं श्रीमती विमला अग्रवाल के सुपौत्र तथा अजीत निशानियां एवं श्रीमती मनीषा निशानियां के मेधावी सुपुत्र हैं, तथा शक्ति शहर के प्रतिष्ठित गोयल परिवार के नारायण प्रसाद गोयल, ऋषि कुमार गोयल एवं अशोक कुमार गोयल के नाती हैं
डॉ.अमन अग्रवाल की सफलता पर जहां परिवार जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, तो वहीं डॉ. अमन अग्रवाल पूर्व में एमबीबीएस रहते हुए उन्होंने रायपुर के प्रतिष्ठित मेकाहारा हॉस्पिटल से इंटरनरशिप करते हुए एमडी रेडियोलॉजिस्ट की पढ़ाई की तथा वे प्रारंभ से ही चिकित्सा शिक्षा को लेकर काफी रुचि लेते थे एवं अमन की इस सफलता से यहां गोयल परिवार शक्ति भी उत्साहित है, तो वहीं डॉ अमन अग्रवाल की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा एवं डॉ अमन अग्रवाल ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है