छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने करी शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई बृजेश तिवारी से मुलाकात- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर करी लंबी चर्चा,TI तिवारी ने कहा- अधिक से अधिक हम सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने करे लोगों को जागरूक

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने करी शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई बृजेश तिवारी से मुलाकात- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर करी लंबी चर्चा,TI तिवारी ने कहा- अधिक से अधिक हम सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने करे लोगों को जागरूक Console Corptech
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की 18 जून को शक्ति थाने के नवपदस्थ नगर निरीक्षक से मुलाकात
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने करी शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई बृजेश तिवारी से मुलाकात- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर करी लंबी चर्चा,TI तिवारी ने कहा- अधिक से अधिक हम सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने करे लोगों को जागरूक Console Corptech
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की 18 जून को शक्ति थाने के नवपदस्थ नगर निरीक्षक से मुलाकात
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने करी शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई बृजेश तिवारी से मुलाकात- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर करी लंबी चर्चा,TI तिवारी ने कहा- अधिक से अधिक हम सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने करे लोगों को जागरूक Console Corptech
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की 18 जून को शक्ति थाने के नवपदस्थ नगर निरीक्षक से मुलाकात

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने करी शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई बृजेश तिवारी से मुलाकात- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर करी लंबी चर्चा, टी आई तिवारी ने कहा- अधिक से अधिक हम सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने करे लोगों को जागरुक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अभिभाजित जांजगीर-चांपा जिले के समय से शक्ति में पत्रकारों के सबसे सशक्त संगठन जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने 18 जून को पुलिस थाना शक्ति के नवपदस्थ नगर निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी से सौजन्य मुलाकात की, इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की ओर से नवपदस्थ टीआई साहब का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया गया

साथ ही इस दौरान जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों ने टीआई साहब से शहर में विगत वर्ष लगाए गए ट्रैफिक व्यवस्था की सिग्नल लाइटों को नियमित रूप से चालू करने तथा उसे यातायात नियमों के तहत प्रक्रिया के अंतर्गत ट्रैफिक सिग्नल ऑपरेट करने का आग्रह किया तथा इस दौरान शक्ति थाने के टी बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि सभी नागरिक बंधु अपने घरों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने से जहां किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी हासिल करने में सुविधा होती हैं, तथा पुलिस प्रशासन को भी सहयोग मिलता है, तो वहीं मीडिया के साथी भी अधिक से अधिक अपने मीडिया संस्थानों के माध्यम से इन बातों को लोगों तक पहुंचाएं एवं जागरूक करें, वहीं जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने शहर के अन्य जनहित के विषयों पर भी टीआई साहब से चर्चा की

तथा शक्ति थाना क्षेत्र में आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन में कसावट लाने की भी बात कही गी, इस दौरान जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्यामसुंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महबूब खान, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, सह सचिव मोहन कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष समस्तबरेज पप्पू खान, मोहन कुमार देवांगन, संतोष सोनी लाला,उपाध्यक्ष रंजन सिन्हा,देवेंद्र कुमार राठौर,बंटी अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button