


अंबिकापुर के प्रतिष्ठित संकल्प हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय गोयल को मातृ शोक, माता श्रीमती सुशीला गोयल का हुआ निधन, 26 नवंबर को अंबिकापुर में होगी शोक सभा एवं तेरहवीं का कार्यक्रम
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंबिकापुर शहर के प्रतिष्ठित संकल्प हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संजय गोयल की पूज्य माताजी श्रीमती सुशीला गोयल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण गोयल जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 14 नवंबर 2024 दिन- गुरुवार को हो गया था, जिनकी शोक सभा का कार्यक्रम आगामी दिनांक- 26 नवंबर 2024 दिन -मंगलवार को दोपहर 1:00 से,पगड़ी रस्म कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे से तथा तेरहवीं एवं ब्राह्मण भोज कार्यक्रम संकल्प हॉस्पिटल परिसर जिला अस्पताल के पीछे अंबिकापुर में रखा गया है
श्रीमती सुशीला गोयल मृदुभाषी, मिलनसार, धार्मिक विचारों वाली महिला थी, उनके निधन पर जहां अंबिकापुर शहर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपने श्रद्धांजलि अर्पित की है, तो वहीं दिग्गज राजनैतिक तथा सामाजिक हस्तियों ने भी उनके निवास पर पहुंचकर अपनी पुष्पांजलि देते हुए गोयल परिवार अंबिकापुर के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है


