जबलपुर जाने के लिए आज से प्रारंभ हो गई सीधी रेल सेवा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डॉ रमन सिंह एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी,




जबलपुर जाने के लिए आज से प्रारंभ हो गई सीधी रेल सेवा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डॉ रमन सिंह एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के रेल यात्रियों को 3 अगस्त से नई ट्रेन की सौगात मिल गई है,रायपुर से जबलपुर जाने के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है,जिसे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रायपुर और जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया।रायपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ते हुए रायपुर व जबलपुर जैसे सांस्कृतिक और शैक्षिक शहरों के लिए एक मजबूत संपर्क सेतु बनेगी,इस महत्वपूर्ण रेल सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री का प्रदेशवासियों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है, रायपुर के रेलवे स्टेशन में आयोजित इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल , विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।