*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
दिनेश को नई जिम्मेदारी- शक्ति जिला चावल संघ के अध्यक्ष चुने गए बाराद्वार के अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के दिनेश शर्मा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित प्रदेश मंत्री भी है दिनेश शर्मा


शक्ति जिला चावल संघ के अध्यक्ष चुने गए बाराद्वार के अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के दिनेश शर्मा
&शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर*
सक्ति- शक्ति जिला चावल संघ के नए अध्यक्ष के रूप में बाराद्वार के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के दिनेश शर्मा चुने गए हैं,2 अक्टूबर 2025 को जिला चावल संघ की आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से दिनेश शर्मा को नया अध्यक्ष चुना गया है, दिनेश शर्मा के अध्यक्ष चुने जाने पर संघ के सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं दिनेश शर्मा ने भी कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी संघ के सदस्यों ने सौंपी है, वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तथा शक्ति जिले में चावल संघ के हित में छत्तीसगढ़ शासन से निरंतर संवाद बनाकर कार्य हो, ऐसा प्रयास करेंगे