हनुमान जी की आराधना में डूबेंगे भक्त- शक्ति के विद्युत मंडल कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, भजन कीर्तन के साथ निकलेगी शोभा यात्रा,श्याम म्यूजिकल ग्रुप देंगे अपनी प्रस्तुति, साल 2021 में की गई थी विशाल हनुमान मंदिर की स्थापना



शक्ति के विद्युत मंडल कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, भजन कीर्तन के साथ निकलेगी शोभा यात्रा,श्याम म्यूजिकल ग्रुप देंगे अपनी प्रस्तुति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित संभागीय विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में स्थापित श्री हनुमान जी के विशाल मंदिर में आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन- शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, इस अवसर पर पंडित श्री लक्ष्मी प्रसाद तिवारी जी के पावन सानिध्य में हनुमान जी की पूजा, हवन, आरती का कार्यक्रम सुबह 12:00 से होगा तो वहीं दोपहर 2:00 बजे से भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड संभागीय परिवार शक्ति ने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें विद्युत मंडल परिवार के सदस्य एवं धर्मप्रेमी नागरिक मौजूद रहेंगे,वहीं रात्रि 7:00 से भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया है, आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भारी उत्साह है, एवं विगत वर्षों से निरंतर श्री राम भक्त हनुमान जी की असीम कृपा से संभागीय विद्युत मंडल कार्यालय परिसर स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में यह आयोजन किया जा रहा है, विद्युत विभाग परिवार शक्ति ने सभी धर्म प्रेमी हनुमान भक्तों को इस हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है
