छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायसक्तीसामाजिक

दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ समर्थ शर्मा 19 नवंबर को शक्ति के बिहान नर्सिंग होम में,सुबह 10 से 12 बजे तक देंगे विशेष चिकित्सा परामर्श, गैस्ट्रोलॉजी एवं हैपेटॉलजी के विशेषज्ञ हैं डॉक्टर समर्थ शर्मा, पेट से संबंधित विभिन्न शर्तिया बीमारियों का भी इलाज करते हैं डॉक्टर समर्थ शर्मा

<em>दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ समर्थ शर्मा 19 नवंबर को शक्ति के बिहान नर्सिंग होम में,सुबह 10 से 12 बजे तक देंगे विशेष चिकित्सा परामर्श, गैस्ट्रोलॉजी एवं हैपेटॉलजी के विशेषज्ञ हैं डॉक्टर समर्थ शर्मा</em>, पेट से संबंधित विभिन्न शर्तिया बीमारियों का भी इलाज करते हैं डॉक्टर समर्थ शर्मा Console Corptech
19 नवंबर को शक्ति में आयोजित बिहान नर्सिंग होम में विशेष चिकित्सा शिविर

दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ समर्थ शर्मा 19 नवंबर को शक्ति के बिहान नर्सिंग होम में,सुबह 10 से 12 बजे तक देंगे विशेष चिकित्सा परामर्श, गैस्ट्रोलॉजी एवं हैपेटॉलजी के विशेषज्ञ हैं डॉक्टर समर्थ शर्मा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में स्थित बिहान नर्सिंग होम में एलाइट मेडसिटी बिलासपुर एवं दिल्ली के प्रसिद्ध पेट लीवर एवं पैकियाज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समर्थ शर्मा 19 नवंबर रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक तक विशेष चिकित्सा परामर्श देंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहान नर्सिंग होम शक्ति के संचालक ने बताया कि 19 नवंबर को डॉक्टर समर्थ शर्मा जो कि देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं वे बिहान नर्सिंग होम में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पेट में लंबे समय से दर्द रहना, छाती में जलन, मुंह में खट्टी डकार आना, पेट फूलना, बार-बार हिचकी अथवा उल्टी आना, खाना निगलने में तकलीफ होना, खून की उल्टी होना, दूरबीन द्वारा भोजन नली की जांच, बच्चों की भोजन नली में निगली हुई वस्तु को निकालना, आहार नली का रास्ता चौड़ा करना, दूरबीन द्वारा भोजन नली जांच, बार-बार दस्त लगना एवं खून आना, पीलिया संबंधी बीमारी, हेपेटाइटिस एवं लिवर सिरोसिस, पेट की टीबी, पेट में पानी भरना, पेट आंत लिवर कैंसर,पेनक्रियाज संबंधी रोग, लंबे समय से कफ़ की तकलीफ होना,पित्त नाली में रुकावट (पथरी- कैंसर) का दूरबीन द्वारा इलाज सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा

बिहान नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि डॉ. समर्थ शर्मा एमबीबीएस, डीएनबी इंटरनल मेडिसिन, डीएनबी गैस्ट्रोलॉजी सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं गैस्ट्रोलॉजी तथा हैपेटॉलजी के चिकित्सा सलाहकार भी हैं,उपरोक्त शिविर से संबंधित पंजीयन के लिए बिहान नर्सिंग होम बाराद्वार रोड शक्ति के मोबाइल नंबर- 9399691521, एवं 9340278584 पर संपर्क कर पंजीयन करवाए जा सकता है, ज्ञात हो की शक्ति शहर के बाराद्वार में बिहान नर्सिंग होम एक प्रतिष्ठित भव्य हॉस्पिटल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है तथा यहां आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है तो 24 घंटे यहां मरीजों को चिकित्सा परामर्श भी दिया जाता है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button