डिग्री धारी युवाओं को मिलेगा अवसर- सरकारी कॉलेजो के रिक्त पदों पर होगी शीघ्र भर्ती, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए 23 जुलाई को आदेश, स्थानीय स्तर पर कॉलेज प्रबंधन हीं करेगा नियुक्तियां


डिग्री धारी युवाओं को मिलेगा अवसर- सरकारी कॉलेजो के रिक्त पदों पर होगी शीघ्र भर्ती, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए 23 जुलाई को आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- कार्यालय, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय ब्लॉक-सी, द्वितीय/तृतीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्र. 289/01/आउशि / राज. स्था. / 2025 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 23/07/2025 के तहत
प्रदेश के सभी प्राचार्य, समस्त शासकीय महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ को निर्देशित कर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त प्राध्यापक / सहा.प्राध्यापक के पदो पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं,तथा संदर्भः छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर का पत्र क्र. ESTB-1027/1216/2025/38-1 दिनांक 23.07.2025 के तारतम में बताया गया है कि विभागीय ज्ञापन क्र. एफ 3-54/स्था./2020/38-1 दिनांक 20.06.2024 द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याताओं की अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप सें संचालन हेतु अतिथि व्याख्याता नीति-2024 जारी किये गये है।संदर्भित पत्र के माध्यम से शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शासकीय महाविद्यालयों में प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक / ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदो के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता नीति 2024 में दी गई मापदंडो के अनुसार अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति करने की सहमति प्रदान की गई है।कृपया अतिथि व्याख्याता नीति-2024 में दिये गये निर्देशो के अनुरुप शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। (आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा अनुमोदित) होकर अपर संचालक
उच्च शिक्षा संचालनालय अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया गया है