डी बी वेंचर्स चाम्पा ने सामाजिक सरोकार में की एक अनोखी पहल- ट्रेन की धार्मिक एवं हिल स्टेशन की यात्रा में दी जाएगी 2501/-रुपये प्रति यात्री की विशेष छूट, धीरेंद्र बाजपेई की सकारात्मक सोच से हुई यह पहल, चांपा सेवा संस्थान द्वारा प्रस्तावित है यात्रा, चांपा के सिवनी मोड़ स्थित तनिष्का से करवा सकते हैं बुकिंग



डी बी वेंचर्स चाम्पा ने समाजिक सरोकार में की एक अनोखी पहल- ट्रेन की धार्मिक एवं हिल स्टेशन की यात्रा में दी जाएगी 2501/-रुपये प्रति यात्री की विशेष छूट, धीरेंद्र बाजपेई की सकारात्मक सोच से हुई यह पहल
2 जून 2023 से 09 जून 2023 तक की द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्र्द्धालुओं के लिये “धीरेन्द्र बाजपेई” बने एक सशक्त माध्यम,डी बी तनिष्का कार्यालय में सुविधा उपलब्ध
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर के प्रतिष्ठित डीबी वेंचर ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल करते हुए मिसाल पेश की है, डीबी वेंचर ने आगामी दिनों में चांपा से ट्रेन के माध्यम से होने वाली धार्मिक एवं हिल स्टेशन की यात्रा में एक विशेष छूट का ऑफर प्रारंभ किया है, 2 जून 2023 को चांपा सेवा संस्थान द्वारा एक धाम द्वारिकाधीश, ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, महाकालेश्वर उज्जैन एवं नागेश्वर भेंट द्वारिका एवं हिल स्टेशन माउंटआबू के लिए चाम्पा से एक स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली है,इस यात्रा में शामिल होने के लिए बहुत से तीर्थयात्री जाने के इच्छुक होते हैं लेकिन एक परिवार के लिए चार टिकटों की राशि एक मुश्त इकट्ठा कर पाना संभव नहीं होता है इसे ध्यान मे रखते हुए नगर एवं क्षेत्र के सामाजिक सरोकार में हमेंशा सक्रिय भागीदारी निभानें वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जाने माने बिल्डर धीरेंद्र बाजपेयी ने माध्यम बनकर अपनी ओर से द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा में शामिल होने वाले केवल स्लिपर क्लास के यात्रियों के लिए सहयोग राशि 2501/-(पच्चीस सौ एक रुपये मात्र) प्रति यात्री आर्थिक सहायता के रूप मे मदद करने की अपनी ओर से एक पहल की है
द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा के लिये पहले 12500/- रुपये में मिलने वाली टिकटें अब “डी बी वेंचर्स” की तरफ से सहायतार्थ यह यात्रा टिकटे दिनाँक 27 मई 2023 से मात्र 9999/- रुपये सहयोग राशि में यात्रा में शामिल होने वाले केवल स्लिपर क्लास यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी,द्वारिकाधीश/सोमनाथ यात्रा के लिये रियायती दर पर टिकट प्राप्त करने के लिए डी बी तनिष्क़ा के सिवनी मोड़ कोरबा रोड़ स्थित कार्यालय से संपर्क कर अपना टिकट बुकिंग करा सकते है, प्रायोजक संस्था ने बताया है कि टिकटें सीमित है,अतः कृपया शीघ्र ही सम्पर्क करें,27 जून 2023 से पूर्व मे टिकट ले चुके पंजीकृत यात्रियों को यह छुट प्राप्त नही हो सकेगी