छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

नियम विरुद्ध बज रहे डीजे साउंड पर डभरा पुलिस की कार्यवाही,जिला पुलिस ने किया था प्रतिबंधित,टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता

<em>नियम विरुद्ध बज रहे डीजे साउंड पर डभरा पुलिस की कार्यवाही,जिला पुलिस ने किया था प्रतिबंधित,टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता</em> kshititech
डभरा पुलिस की सख्त कार्यवाही
<em>नियम विरुद्ध बज रहे डीजे साउंड पर डभरा पुलिस की कार्यवाही,जिला पुलिस ने किया था प्रतिबंधित,टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता</em> kshititech
डभरा पुलिस की सख्त कार्यवाही

नियम विरुद्ध बज रहे डीजे साउंड पर डभरा पुलिस की कार्यवाही,जिला पुलिस ने किया था प्रतिबंधित,टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल कि ख़बर

सक्ति-डीजे पर थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही हुई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उच्चतम न्यायालय के द्वारा नियम विरुद्ध बज रहे डी.जे. पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गयें तथा पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा लगतार कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में दिनांक 07 अक्टूबर को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम घोघरी में सूचना मिली की घोघरी के मुख्य मार्ग में एक डी.जे अत्यधिक तीव्र ध्वनी में बज रहा है की सूचना पर घटना स्थल घोघरी मुख्य मार्ग पहुचकर कोलहल अधिनियम की धारा 3,4,5 / 15 के तहत कार्यवाही कर 06 नग बाक्स 02 नग एमप्लीफायर, 01 नग मिक्सर, तथा घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमाक सी.जी. 12 एस 1912 को जप्त किया गया है। निकट भविष्य में भी विधी विरुद्ध डी.जे पर कार्यवाही जारी रहेगी,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव के निर्देशन में उप निरी भूपेन्द्र चन्द्रा, आरक्षक सेवन देवागन, लक्ष्मी नारायण पटेल, का विशेष योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button