शक्ति में माई का खजाना की रसीद कटवाने उमड़ी भीड़, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने नवरात्रि पर खोला है माई का खजाना, भाग्यशाली विजेताओं को मिलेगी नई मोटरसाइकिल, सैकड़ो पुरस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक- सेवा कार्य करने वाली अग्रणी संस्था श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने इस वर्ष नवरात्रि के पावन मौके पर जहां 18 अक्टूबर को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शक्ति शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर एवं मां महामाई दाई मंदिर से मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर की पदयात्रा का आयोजन किया है, तो वहीं समिति द्वारा इस वर्ष भाग्यशाली विजेताओं के लिए ईनामी लकी ड्रा माई का खजाना भी खोला गया है, जिसमें ₹200 की रसीद लेकर धर्म प्रेमी नागरिक गण माई के खजाने में सहयोग करते हुए नई मोटरसाइकिल के भी मालिक बन सकते हैं
तथा समिति के सदस्यों का कहना है कि इस माई का खजाना में सैकड़ो इनाम रखे गए हैं, तो वहीं माता रानी की कृपा सभी भाग्यशाली विजेताओं पर बरसने वाली है, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने शहर के अग्रसेन काम्प्लेक्स परिसर में अपने अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ कर सुबह से देर रात्रि तक समिति के सदस्य माता रानी की सेवा में जुटे हुए हैं, तो वहीं पदयात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, समिति के सदस्यों ने बताया कि माई का खजाना का ड्रा 23 अक्टूबर को दोपहर 3:00 से सामुदायिक भवन शक्ति में होगा एवं प्रथम विजेता को नई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति शक्ति की ओर से,द्वितीय विजेता को शंकर अवतार अग्रवाल अमलड़िहा की ओर से बच्चों की मोटरसाइकिल,तृतीय विजेता को हेमंत टेंट बाजार शक्ति की ओर से रेफ्रिजरेटर फ्रिज, चतुर्थ विजेता को श्रद्धा इलेक्ट्रिकल शक्ति की ओर से 32 इंच की एलइडी स्मार्ट टीवी, पांचवें विजेता को सोनम मोबाइल शाप की ओर से मोबाइल फोन, छठवें विजेता को विनायक ट्रेडर्स शक्ति की ओर से माइक्रो ओवन,सातवें विजेता को शुभम निगानिया की ओर से रेंजर साइकिल, आठवें विजेता को दीपक गोयल कोरबा की ओर से कुलर,नवमे विजेता को साइ कंप्यूटर शक्ति की ओर से होम थिएटर,दसवे विजेता को भोला फर्नीचर शक्ति की ओर से ड्रेसिंग टेबल,ग्यारहवें विजेता को मिरी सीट मेंकर सकती की ओर से तीन भाग्यशाली विजेताओं को स्टैंड फैन,बाहरवें विजेताओं को मास्टर टेंट हाउस की ओर से पांच भाग्यशाली विजेताओं को मिक्सी,तेरहवें पुरस्कार के रूप में पांच भाग्यशाली विजेताओं को एमके इलेक्ट्रिकल शक्ति की ओर से पांच इंडक्शन, 14वें पुरस्कार के रूप में माता रानी महासेल की ओर से पांच भाग्यशाली विजेताओं को डिनर सेट,15 वे पुरस्कार के रूप में पांच भाग्यशाली विजेताओं को अभिलाषा रेस्टोरेंट की ओर से पांच सीलिंग फैन, 16वें विजेताओं को मां महामाया ज्वेलर्स की ओर से 10 भाग्यशाली विजेताओं को 10 ग्राम चांदी के सिक्के, 17वें पुरस्कार के रूप में बालाजी सेल्स मालखरौदा की ओर से 10 भाग्यशाली विजेताओं को 10 आयरन,18 वे पुरस्कार के रूप में 20 भाग्यशाली विजेताओं को महाकाल आइसक्रीम शक्ति की ओर से पांच-पांच ग्राम चांदी के सिक्के 19वें पुरस्कार के रूप में चश्मा संसार शक्ति की ओर से 50 भाग्यशाली विजेताओं को दीवाल घड़ी प्रदान की जाएगी
समिति के सदस्यों ने बताया कि चंद्रपुर पदयात्रा को लेकर जहां जोरो से तैयारी चल रही है तो वहीं माई का खजाना के लिए भी समिति जुटी हुई है, ज्ञात हो की शक्ति के श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा एंबुलेंस वाहन सेवा, स्वर्ग रथ वाहन सेवा नियमित रूप से संचालित की जा रही है, तो वहीं शहर के सार्वजनिक मुक्तिधाम एवं मारवाड़ी मुक्तिधाम के जीणोद्धार का कार्य भी समिति द्वारा किया जा रहा है