नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे का रचनात्मक प्रयास-बाराद्वार के नगर पंचायत प्रशासन ने गौ माताओ के लिए की गौठान की करी बेहतर व्यवस्था,बाराद्वार का गौठान बना गौ माताओ की सेवा एवं आश्रय का बड़ा प्रकल्प, शहर में सड़कों पर नहीं दिखती गौ माताएं, नगर पंचायत अध्यक्ष जी की गौ सेवा को देखते हुए लोग उन्हें पुकारने लगे हैं गौ सेवक



नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे का रचनात्मक प्रयास-बाराद्वार के नगर पंचायत प्रशासन ने गौ माताओ के लिए की गौठान की करी बेहतर व्यवस्था,बाराद्वार का गौठान बना गौ माताओ की सेवा एवं आश्रय का बड़ा प्रकल्प, शहर में सड़कों पर नहीं दिखती गौ माताएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत बाराद्वार क्षेत्र में स्थित गोठान आज गायों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित आश्रय स्थल के रूप में उभरकर सामने आया है। मुक्तराजा क्षेत्र में संचालित इस गोठान में नगर पंचायत द्वारा की गई सुदृढ़ व्यवस्था के चलते अब सड़कों पर आवारा पशु घूमते नहीं दिखते। इससे न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि किसानों की फसलों को भी नुकसान नहीं पहुंच रहा है, जिससे किसानों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है
गौठान की सुंदर व्यवस्था को लेकर क्या कहते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने बताया कि गोठान का संचालन पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है। गायों के लिए चारा-पानी की समुचित व्यवस्था के साथ चार चरवाहे नियुक्त किए गए हैं, जो नियमित रूप से देखरेख करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा गौठान में गौ माताओ की मौत जैसी भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह से निराधार और निंदनीय है
नगर पंचायत बाराद्वार के सीएमओ पुनीत वर्मा का अपना वक्तव्य
नगर पंचायत बाराद्वार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा जिस व्यवस्थित ढंग से गोठान का संचालन किया जा रहा है, उसमें लापरवाही या गायों की मृत्यु जैसी घटनाओं की कोई संभावना नहीं है, तथा नगर पंचायत द्वारा गौठान की स्थापना के बाद से ही निरंतर गौ माता के संरक्षण एवं उनकी सेवा की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है, तथा नगर पंचायत प्रशासन के इस कार्यों में गौ सेवक एवं आम नागरिक भी पहुंचकर गौ माता की सेवा करते देखे जाते हैं
बाराद्वार के व्यवस्थित गौठान की क्षेत्रवासी भी करते हैं प्रशंशा
शक्ति जिले के नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा मुक्त राजा में गौ माताओ की सेवा के लिए स्थापित गौठान इन दोनों एक बड़े सेवा प्रकल्प के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश बघेल की सरकार में जहां गोठानों की स्थापना तो की गई किंतु गौठानों की आवश्यक देखरेख एवं स्थानीय व्यवस्थाओं के लिए राशि के आभाव में कहीं ना कहीं ये गौठान अनुपयोगी हो चले थे, किंतु नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने जिम्मेदारी संभालते ही गौ माताओ की सेवा के लिए जो एक व्यवस्थित योजना बनाकर कार्य किया, तथा उनके इस कार्य में नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों ने भी पूरी सक्रियता एवं सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाई, इसकी पूरी क्षेत्रवासी भी प्रशंशा कर रहे हैं, तथा मुक्त राजा का गौठान गौ माताओ के संरक्षण की दिशा में एक बड़े प्रकल्प के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है, स्थानीय नागरिको ने भी नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में पशु संरक्षण और स्वच्छता दोनों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।


