*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पार्षद दीपा ने किया की सेवा की सबसे बड़ी पहल- पार्षद निधि से शक्ति के जिला अस्पताल में लगवाया वाटर कूलर,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहां- सेवा कार्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही होती है उसकी पहचान

पार्षद दीपा ने किया की सेवा की सबसे बड़ी पहल- पार्षद निधि से शक्ति के जिला अस्पताल में लगवाया वाटर कूलर,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहां- सेवा कार्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही होती है उसकी पहचान kshititech
पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल द्वारा लगवाई गई पानी की टंकी एवं वाटर कूलर
पार्षद दीपा ने किया की सेवा की सबसे बड़ी पहल- पार्षद निधि से शक्ति के जिला अस्पताल में लगवाया वाटर कूलर,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहां- सेवा कार्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही होती है उसकी पहचान kshititech
नगर पालिका शक्ति की वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल

पार्षद दीपा ने किया की सेवा की सबसे बड़ी पहल- पार्षद निधि से शक्ति के जिला अस्पताल में लगवाया वाटर कूलर,नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहां- सेवा कार्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही होती है उसकी पहचान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नगर पालिका परिषद शक्ति में वार्ड क्रमांक- 07 हटरी वार्ड से पहली बार पार्षद चुन करने वाली श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल ने सेवा कार्यों की एक अनुकरणीय पहल की है, जिस पर नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने पार्षद दीपा अग्रवाल की इस पहल पर कहा है कि जनता ने अपने जन प्रतिनिधि के रूप में उन्हें चुन कर भेजा है, उनके द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है, एवं प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को सक्रियता के साथ-साथ सेवा के कामों में भी अपना योगदान देना चाहिए, तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल की इस सकारात्मक सोच पर हम सभी उनका साधुवाद व्यापित करते हैं, तथा वे सदैव इसी तरह से अपने वार्ड एवं शहर के विकास के लिए अपना योगदान देती रहे, ऐसा हम सबको विश्वास है

ज्ञात हो की वार्ड क्रमांक- 07 की पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल द्वारा शक्ति के जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को 24 घंटे ठंडे पानी मिल सके, इस सोच से वहां अपनी पार्षद निधि से नया वाटर कूलर स्थापित किया है, तथा श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल ने भी कहा है कि जनता ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, तथा वे अपनी पार्षद निधि का सदुपयोग करेंगी, तथा जहां जो आवश्यकता होगी वहां अपनी निधि की राशि को देगी, पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल की इस पहल पर शक्ति शहर की अग्रवाल सभा, वार्ड वासी एवं शहर वासियों ने भी उनका साधुवाद ज्ञापित किया है, तथा अग्रवाल सभा ने कहा है कि अग्रवंशी अग्रकुल में जन्मी वार्ड क्रमांक-07 की पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी जिन्होंने सदैव सेवा काम करने एवं जनकल्याणकारी कार्य करने का संदेश दिया, आज उनके संदेश को चरितार्थ करते हुए उन्होंने यह सराहनीय पहल की है

उल्लेखित हो की वार्ड क्रमांक-07 की पार्षद श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल द्वारा वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु में भी नगर पालिका परिषद शक्ति के सहयोग से पूरे वार्ड में बेहतर पानी आपूर्ति की दिशा में सकारात्मक पहल की गई तथा वार्ड पार्षद की इस सक्रियता की सभी प्रशंसा कर रहे हैं

Back to top button