*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालू पाहवा ने दिलाई नए पदाधिकारियो को शपथ,लीनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न, डॉ पाहवा ने कहा- ऑल इंडिया लिनेश क्लब रचनात्मक कार्य करने वाली सशक्त संस्था

कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालू पाहवा ने दिलाई नए पदाधिकारियो को शपथ,लीनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न, डॉ पाहवा ने कहा- ऑल इंडिया लिनेश क्लब रचनात्मक कार्य करने वाली सशक्त संस्था kshititech
लिनेश सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह
कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालू पाहवा ने दिलाई नए पदाधिकारियो को शपथ,लीनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न, डॉ पाहवा ने कहा- ऑल इंडिया लिनेश क्लब रचनात्मक कार्य करने वाली सशक्त संस्था kshititech
लिनेश सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालू पाहवा ने दिलाई नए पदाधिकारियो को शपथ,लीनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न, डॉ पाहवा ने कहा- ऑल इंडिया लिनेश क्लब रचनात्मक कार्य करने वाली सशक्त संस्था

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-आंल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी जी -1-स्वर्णिम लीनेस क्लब सक्ती द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं हल्दी कुमकुम का आयोजन माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस प्रिया दुबे के निवास में रखा गया मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लीनेस सुषमा जायसवाल, शपथ आधिकारी पूर्व एरिया आफिसर, एवं प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर लीनेस डॉक्टर शालू पाहवा , विशिष्ट अतिथि पूर्व चार्टर अध्यक्ष लीनेस लक्ष्मी पांडे जी, एवं पूर्व एरिया आफिसर लीनेस लता नायक जी के आथित्य में रखा गया।सर्व प्रथम आथितियो द्वारा भारत माता के चलचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ स्वागत पूर्व अध्यक्ष लीनेस विजिया जायसवाल एवं चेयरपर्सन लीनेस अमृता सिंह द्वारा लीनेस प्रार्थना कराया गया , माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस विनीता जायसवाल द्वारा ध्वज वंदना एवं माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस प्रभा जयसवाल , चेयरपर्सन लीनेस मीरा देवांगन द्वारा , राष्ट्रगान कराया गया विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रख शपथ आधिकारी पूर्व एरिया आफिसर लीनेस डॉक्टर शालू पाहवा द्वारा क्लब के सभी नवपदस्थ पदाधिकारियों का उनके कार्य एवं दायित्व को बताते हुए शपथ दिलाया। पूर्व एरिया आफिसर लीनेस लता नायक ने डिस्ट्रिक्ट स्लोगन सर्व भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ क्लब के गतिविधियों को बताते हुए कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर जनहित कार्य किये जाते है पूर्व चार्टर अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे जी ने कहा कि जो पेड़ लगाया आज वृक्ष बनते देख मुझे बहुत खुशी हो रही है कहा,सभी सेवा एवं सहयोग कर क्लब को और आगे बढ़ाए मुख्य अतिथि सुषमा जायसवाल जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है मानवता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहे अंत में ब्राम्हण समाज की महिलाओं के साथ हल्दी कुमकुम लगा सभी को उपहार दे विभिन्न प्रकार के गेम खेल हल्दी कुमकुम का उत्सव मनाया अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो , सचिव लीनेस निकहत करीम बानो कोषाध्यक्ष लीनेस प्रिया दुबे द्वारा गेम में विजयी हुए सदस्यों को पुरूस्कार दिया गया एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह दे सम्मान किया मंच संचालन चेयरपर्सन लीनेस संगीता तिवारी एवं लीनेस अनीता सिंह ने किया आभार सचिव लीनेस निकहत करीम मलिक ने किया अंत में सभी ने स्वादिष्ट स्वालाप्हार कर कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लीनेस मंजु जायसवाल लीनेस निधि सिंह, लीनेस अनीता राठौर, लीनेस लक्ष्मी रेड्डी, माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस मनीषा भारद्वाज, लीनेस जमुना जायसवाल एवं अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button