छत्तीसगढ़देश विदेशधार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम

108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम को लेकर किशन अंगूरी मधुबन में तैयारियां अंतिम चरण में
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम के लिए बनाए गए 108 हवन कुंड
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम को लेकर किशन अंगूरी मधुबन में तैयारियां अंतिम चरण में

108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान शाखा- शक्ति जिला- शक्ति छत्तीसगढ़ द्वारा 4 एवं 5 मई 2024 दिन-शनिवार एवं रविवार को शक्ति शहर के झूलकदम रोड स्थित किशन अंगूरी मधुबन परिसर में दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर 108 कुंडीय का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान शाखा शक्ति के कार्यकर्ता वेदप्रकाश श्रीवास ने बताया कि 4 एवं 5 में को होने वाले आयोजन में परम पूज्य गुरुदेव अरविंद श्रीमाली जी अपने मुखारविंद से जहां उपस्थित भक्तों को मार्गदर्शन देंगे तो वहीं पूरे देश में पहली बार 108 कुंडिय यह हनुमान जी का साधना शिविर कार्यक्रम होगा

वेदप्रकाश श्रीवास ने बताया कि 4 मई को सुबह कलश शोभा यात्रा प्रारंभ होगी एवं 5 मई को दीक्षा साधना तथा प्रवचन कार्यक्रम होगा, वहीं इस कार्यक्रम में 72 घंटे की अनवरत हवन- पूजा होगी जो की 108 कुंडीय यज्ञ के रूप में 2 मई से 5 मई तक चलेगा, वेद प्रकाश श्रीवास ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से सिद्धाश्रम साधक परिवार के भक्त, महिलाएं, पुरुष, युवा एवं बहने शामिल होंगे

ज्ञात हो की सिद्धाश्रम साधक परिवार पूरी दुनिया में धार्मिक क्षेत्र में एक बड़ा परिवार है, जिसके द्वारा साल भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, एवं शक्ति शहर में भी होने वाले इस आयोजन को लेकर जहां वृहद रूप से सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान शाखा-शक्ति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं,तो वहीं इस कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर -9329520021 एवं 94241 97100 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

ज्ञात हो की इससे पूर्व सिद्धाश्रम साधक परिवार द्वारा शहर के हटरी चौक स्थित शुभम भवन सहित विभिन्न स्थानों पर नवरात्रि पर्व के दौरान भी हवन पूजन के कार्यक्रम किये जा चुके हैं,तथा शक्ति शहर के सहित पूरे अंचल के इस परिवार से जुड़े सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, तथा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजन परम पूज्य गुरुदेव अरविंद श्रीमाली जी से दीक्षा भी प्राप्त करेंगे एवं साधना भी करेंगे तथा पूरे आयोजन की भव्यता तो देखते हुए आयोजक परिवार द्वारा भी इसके लिए वृहद रूप से व्यवस्था की जा रही है, तथा किशन अंगूरी मधुबन परिसर में अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपकर पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है,जहां आगंतुक गुरुजनों सहित इस परिवार से जुड़े प्रमुख लोगों के आवास की व्यवस्था भी इसी परिसर में की गई है

108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
हनुमान जी की साधना शिविर का होगा आयोजन
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
परम पूज्य गुरुदेव नारायण दत्त श्रीमाली जी
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
परम पूज्य गुरुदेव अरविंद श्रीमाली जी
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम को लेकर किशन अंगूरी मधुबन में तैयारियां अंतिम चरण में
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम को लेकर किशन अंगूरी मधुबन में तैयारियां अंतिम चरण में
108 कुंडीय के माध्यम से हनुमान जी की होगी अनवरत साधना एवं हवन- शक्ति शहर में 4 एवम 05 मई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार एवं नारायण मंत्र साधना विज्ञान का दो दिवसीय श्री हनुमान साधना शिविर, शहर के किशन अंगूरी मधुबन परिसर झुलकदम में आयोजित है कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्त, परम पूज्य अरविंद श्रीमाली जी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम kshititech
सिद्धाश्रम साधक परिवार का शक्ति में भव्य आयोजन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button