

सामाजिक बुराई के खिलाफ शक्ति पुलिस का चल रहा सतत अभियान, शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में चल रहा सघन अभियान, विवेक शर्मा ने कहा– पुलिस के कार्यों में जनता भी दे अपना सहयोग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जिला पुलिस अधीक्षक सक्ति एम एल आहिरे के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण और एसडीओपी सक्ति मो.तस्लीम आरिफ के नेतृत्व में सक्ति पुलिस थाने के नव पदस्थ नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है,अपराध मुक्त सक्ति के संकल्प के साथ संचालित इस अभियान के तहत सक्ति पुलिस ने एक और करवाई करते हुये आरोपी को पकड़कर धारा 6 जुआ अधिनियम के तहत करवाई करते हुए रिमांड पर भेजा है,अवैध जुआ, शराब, सट्टे, नशे के विरुद्ध सक्ति पुलिस की कारवाई सतत जारी रहेगी,इस कारवाई में सक्ति थाने के सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल साहू, आरक्षक वेश जटवार और विजय जोलहे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।