*G L NEWS*

विद्युत मंडल कार्यालय CSPDCL के विद्युत अधिकारी की कार्यशैली से परेशान उपभोक्ता,मामला सलनी मलनी का

विद्युत मंडल कार्यालय CSPDCL के विद्युत अधिकारी की कार्यशैली से परेशान उपभोक्ता,मामला सलनी मलनी का kshititech

विद्युत मंडल सलनी मलनी उप संभाग जैजैपुर कार्यालय के विद्युत अधिकारी की कार्यशैली से परेशान उपभोक्ता

रायपुर- छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड के सलनी मलनी उप संभाग कार्यालय जैजैपुर के अंतर्गत पदस्थ विद्युत अधिकारी की कार्यशैली से इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,तथा गांव के विद्युत उपभोक्ता जब अपनी समस्याएं लेकर संबंधित अधिकारी के पास जाते हैं, तो उन्हें समस्याओं के प्रति संतुष्ट करने एवं समस्याओं का निराकरण करने की बजाय अपनी हठधर्मिता के चलते परेशान किया जाता है, तथा सलनी मलनी के विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि उपरोक्त अधिकारी की कार्यशैली के चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है,एवं उन्होंने इसको लेकर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है,साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा है कि ऐसे विद्युत अधिकारियों का स्थानांतरण अन्यत्र करना चाहिए तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधा देने की बात कही जाती है, किंतु क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को कहीं ना कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button